देविशा का डांस देखकर उन्हें दिल दे बैठे थे सूर्यकुमार यादव, जानें दोनों की लवस्टोरी

खेल। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में भारतीय टीम (Team India) श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के लिए रवाना हो चुकी है। टीम को इस टूर पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इस लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए कई युवा प्लेयर्स को टीम में शामिल किया गया है। धवन के पास इस दौरे पर खुद को कप्तान के तौर पर साबित करने का सुनहरा मौका होगा। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में दमदार डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह काफी रोमांटिक है। सूर्यकुमार यादव ने लंबी डेटिंग के बाद साल 2016 में देविशा से शादी की थी. देविशा (Devisha) साउथ इंडिया से ताल्लुक रखती हैं, जिसके चलते उनकी सूर्य (Suryakumar Yadav) से शादी भी साउथ के रिवाज से हुई।
मुंबई के कॉलेज में हुई थी मुलाकात
सूर्यकुमार यादव की देविशा (Devisha) से मुकालात 2012 में मुंबई के पोद्दार डिग्री कॉलेज में हुई। सूर्य उस वक्त 22 साल के थे, जबकि देविशा (Devisha) 12वीं पास करके कॉलेज में आईं थी। दोनों के बीच रिश्ता वहीं से शुरू हुआ और अंत में दोनों ने 2016 में शादी कर ली। सूर्य (Suryakumar Yadav) तब बीकॉम के छात्र थे जब उनकी मुलाकात देविशा (Devisha) से हुई।
सूर्य की बैटिंग ने देविशा को दीवाना बनाया
सूर्य की बैटिंग ने देविशा को उनका दीवाना बना दिया। सूर्य (Suryakumar Yadav) को आईपीएल (IPL) की बेहतरीन बल्लेबाजी का इनाम मिल गया। सूर्य कुमार यादव ने आईपीएल 2020 में 16 मैचों में 480 रन बनाए थे। सूर्य कुमार ने अपने शुरुआती दिनों में बैडमिंटन खेला और उनके पिता ने उन्हें दोनों खेलों में से चुनने के लिए कहा। बाद में उन्हें अशोक आर कामत और विलास गोडबोले ने प्रशिक्षित किया। सूर्यकुमार के माता-पिता को उम्मीद थी कि वह एक दिन भारत के लिए खेलेंगे और उनका सपना आज पूरा हो गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS