Rohit Sharma ने बताया रिकी पोंटिंग से सीखा है कप्तानी का ये गुर

हिटमैन रोहित शर्मा दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं, और उनकी जगह टीम में एक महत्वपूर्ण प्लेयर्स के रूप में होती है। लेकिन बतौर कप्तान रोहित शर्मा खुद को टीम का सबसे कम महत्वपूर्ण प्लेयर मानते हैं। एक मीडिया वेबसाइट को दिए अपने इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने ये बात कही। आपको बता दें कि रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी करते हैं, और इस रोल में भी उन्होंने खुद को साबित किया है।
रोहित शर्मा ने बातचीत में कहा कि - जब मै टीम की अगुवाई कर रहा होता हूं, तो मै टीम का सबसे कम महत्वपूर्ण प्लेयर होता हूं। और इसी सोच के साथ बतौर कप्तान मै अपने प्लेयर्स से सर्वश्रेष्ठ निकलवाना चाहता हूं। मुझे बेंच पर बैठे अपने प्लेयर्स से बात करनी चाहिए और उन्हें महत्वता देनी चाहिए, ये मैंने रिकी पोंटिंग से सीखा है।
जैसा हम सभी जानते हैं कि रिकी पोंटिंग दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में शामिल है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को अपनी कप्तानी में 2 वर्ल्ड कप (2003 और 2007) जिताए हैं। ये रिकॉर्ड सिर्फ 2 प्लेयर्स के नाम है, सबसे पहले ये कारनामा वेस्ट इंडीज के क्लाइव लॉयड ने किया था।
Also Read - नीतू डेविड बनी महिला क्रिकेट सलेक्शन समिति की चेयरपर्सन, देखिए कौन कौन शामिल है पैनल में
उनहोंने टीम को 1975 और 79 में वेस्ट इंडीज को वर्ल्ड कप जिताया था। रिकी पोंटिंग आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स टीम के हेड कोच भी है, और दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में अब तक खेले गए अपने दोनों मैचों में शानदार जीत दर्ज की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS