Good News : IPL 2020 को लेकर Mumbai Indians ने शुरू की ट्रेनिंग

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) द्वारा आईपीएल 2020 (IPL 2020) के आयोजन पर दिए गए जवाब के बाद से आईपीएल प्रशंसकों में खुशी की लहार दौड़ गई है। भारत में आईपीएल 2020 के आयोजन की संभावनाएं बढ़ रही है, इसी बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और खुशी की खबर (Good News) आ रही है। आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक खिताब जीतने मुंबई इंडियंस टीम (Mumbai Indians Team) ने अपने क्रिकेटर्स का अभ्यास सत्र शुरू कर दिया है।
खबरों के मुताबिक गुरुवार से मुंबई इंडियंस का अभ्यास सत्र शुरू हो रहा है। हालांकि फिलहाल रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आदि बड़े क्रिकेटर्स इस अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में वह शामिल हो सकते हैं।
अभ्यास में शामिल होने का फैसला मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स के हाथों में
मुंबई इंडियंस टीम के सभी क्रिकेटर्स को इस पर फैसला लेने का अधिकार है कि वह अभ्यास सत्र में शामिल होना चाहते हैं, या नहीं। यानी मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर्स के लिए ये अभ्यास सत्र वैकल्पिक है, फिर भी आईपीएल प्रशंसकों के लिए ये बहुत बड़ी खबर है क्योंकि इससे आईपीएल 2020 के आयोजन की संभावना बढ़ जाती है।
Also Read - अमेरिका चाहता है T20 विश्व कप की मेजबानी, कहा- यहां पूरा भरा रहेगा क्रिकेट स्टेडियम
खबरों की माने तो सूर्य कुमार यादव इस अभ्यास सत्र में शामिल हो रहे हैं। कल आईसीसी की मीटिंग में वर्ल्ड कप 2020 और महिला वर्ल्ड कप 2021 पर अभी कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया है, इसको लेकर अगले महीने एक बार फिर बैठक होगी। वर्ल्ड कप 2020 अगर टलता है तो आईपीएल 2020 अक्टूबर में शुरू किया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS