क्रिकेटर Surya Kumar Yadav के डॉगी की तबियत खराब, तो ट्वीट कर लगाई मदद की गुहार

Surya Kumar Yadav: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर लॉकडाउन की अवधि को 17 मई तक बढ़ा दिया है। भारत में कोरोनावायरस संक्रमित संख्या की बात करें तो मुंबई शहर टॉप पर आता है, इसको लेकर मुंबई में लॉकडाउन (Mumbai Lockdown) को लेकर सख्ती भी कायम है। कोरोनावायरस के कारण सभी लोग घरों में रह रहे हैं, और इस बीच अन्य बीमारी से जूझ रहे लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसी ही समस्या मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव को हुई, जिसके लिए उन्होंने ट्वीट करके मदद मांगी। घबराने की बात नहीं क्योंकि क्रिकेटर सूर्य कुमार बिलकुल ठीक है, लेकिन उनके डॉगी की तबियत आज बिगड़ गई।
सूर्य कुमार ने ट्वीट करके मांगी मदद
क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव ने ट्वीट किया- मेरे डॉगी की तबियत खराब है, और उसे डॉक्टर के पास ले जाना है। ऐसा हॉस्पिटल है बताइए जहां मै अपने डॉगी MRI के लिए लेकर जा सकूं। मेरी मदद कीजिए बहुत अर्जेंट है। क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव ने इस ट्वीट में महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के एवं विधायक आदित्य ठाकरे और मुंबई पुलिस को भी टैग किया।
Also Read- 175 रन बनाने से पहले गिब्स ने जमकर पी थी शराब, मैच के बाद कप्तान ने पिलाई
Good morning. My puppy needs urgent medical attention. Any hospital or clinic in Mumbai where I can take him for MRI. As he is getting regular seizers. It's very very urgent. HELP help HELP. @AUThackeray @mybmc @MumbaiPolice
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) May 3, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS