Video : गोली की तरह गेंद को सुपरमैन की तरह पकड़ा, सूर्यकुमार यादव की कैच देखकर गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी हैरान

आईपीएल 2020 में इयोन मॉर्गन की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स पहली बार शुक्रवार को खेलने उतरी। मुंबई इंडियंस के विरुद्ध कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। केकेआर टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद केकेआर टीम बिखर गई।
11 वें ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का पांचवा विकेट गिरा, और उस समय केकेआर टीम का स्कोर था 65 रन। केकेआर टीम के पहले विकेट में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट से ज्यादा फील्डर सूर्यकुमार यादव का योगदान रहा। केकेआर टीम का पहला विकेट राहुल त्रिपाठी का गिरा, जो कैच आउट हुए थे।
ट्रेंट बोल्ट की इस हाफ पिच गेंद पर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने करारा शॉट मारा। बल्ले से निकली गेंद एकदम गोली की तरह थी लेकिन बल्लेबाज की किस्मत खराब कहें या कमाल फील्डिंग, गेंद सीधा पॉइंट पर खड़े सूर्यकुमार यादव के हाथों में गई। इस कैच को देखने वाले सभी दर्शकों के साथ गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी हैरान रह गए।
Will. this be the catch of the match. Suryakumar Yadav's stunning catch to dismiss Rahul Tripathi, off the bowling of Boult#MIvsKKR #MIvKKR #Mi pic.twitter.com/ejLDZSVoBa
— gautam gada (@gautamgada7) October 16, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS