IPL 2020 में न्यूजीलैंड गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का खेलना तय नहीं, उन्होंने खुद कही ये बात

IPL 2020 में न्यूजीलैंड गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का खेलना तय नहीं, उन्होंने खुद कही ये बात
X
Trent Boult : ट्रेंट बोल्ट कोरोना वायरस के बीच कोई रिस्क लेना नहीं चाहते हैं, और आईपीएल 2020 में खेलने को लेकर अभी कोई ठोस फैसला नहीं लिया है। ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि परिवार और क्रिकेट करियर के हित में ही फैसला लूंगा।

कोरोनावायरस के कारण आईपीएल 2020 स्थगित हुआ और इसके आयोजन पर संकट बन गया, लेकिन अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 के स्थगित होने के बाद बीसीसीआई इसे सितम्बर और अक्टूबर विंडो में आयोजित करने पर विचार कर रही है। आईपीएल 2020 को लेकर आने वाले दिनों में मीटिंग भी आयोजित होगी, जिसमें आईपीएल 2020 के शेड्यूल और वेन्यू पर चर्चा की जाएगी।

बेशक आईपीएल 2020 के आयोजन को लेकर अच्छी खबर आ रही है, लेकिन न्यूजीलैंड गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि आईपीएल 2020 में खेलने को लेकर वह बातचीत करने के बाद ही कोई निर्णय ले सकेंगे। आपको बता दें कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले ट्रेंट बोल्ट को इस वर्ष मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया था।

परिवार के हित में लूंगा फैसला - ट्रेंट बोल्ट

गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड के एक पोर्टल से कहा कि आईपीएल 2020 को लेकर आ रही खबरों को सुन रहा हूं, कि आईपीएल 2020 वर्ल्ड कप के विंडों में होगा, उसका आयोजन को लेकर खबरें आ रही है। लेकिन मुझे तय करना है कि क्या मै इस टूर्नामेंट में जाकर खेल सकता हूं। मीडिया रिपोट्स के अनुसार ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि मै आईपीएल 2020 को लेकर सही आदमी से चर्चा करूंगा और फिर कोई फैसला करूंगा।

Also Read - Women World Cup 2021 के आयोजन पर अगले 14 दिनों में होगा फैसला

उन्होंने क्रिकेट करियर और परिवार के हित में फैसला लेने की बात कहते हुए कहा कि आगे समय ही बताएगा। इस बयान से समझा जा सकता है कि ट्रेंट बोल्ट कोरोना वायरस के बीच कोई रिस्क लेना नहीं चाहते हैं, और न्यूजीलैंड से बाहर जाने पर उनमें हिचकिचाहट है। कोरोनावायरस की बात करें तो न्यूजीलैंड में इसके कम केस है, और स्थिति नियंत्रण में हैं।

Tags

Next Story