Mumbai Indians के रूम की इनसाइड फोटो, वीडियो गेम बिग स्क्रीन और बहुत कुछ

आईपीएल 2020 को अब बस 1 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है, चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़कर सभी टीमें यूएई में आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर चुकी है। आईपीएल 2020 के लिए यूएई में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है, शानदार रूम के साथ ट्रेवेल करने के लिए शानदार बसों का इन्तिजाम सभी फ्रेंचाइजी कर चुकी है। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा टाइटल जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम के यूईए में स्थित रूम की तस्वीरें भी सामने आई है।
शानदार सुविधाओं से लैस मुंबई इंडियंस का रूम
मुंबई इंडियंस टीम के प्लेयर्स के लिए यूएई स्थित रूम में खिलाड़ियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है। रूम में प्लेयर्स के मनोरंजन के लिए वीडियो गेम से लेकर स्नूकर फुटबॉल आदि खेल बोर्ड मौजूद है। वहां एक बड़ी स्क्रीन भी मौजूद है, जहां प्लेयर्स साथ बैठकर मूवीज या शो आदि देख सकते हैं। इतना ही नहीं मुंबई इंडियन प्लेयर्स के लिए म्यूजिक आदि का भी पूरा बंदोबस्त किया गया है, जिससे प्लेयर्स बिलकुल भी बोरियत मह्सूस नहीं करे।
Also Read - Javagal Srinath सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज, सिर्फ अनिल कुंबले हैं आगे
Video games ✅
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 31, 2020
Live music ✅
A huge screen ✅
The Mumbai Indians recreation room looks like a great place to unwind
(📸: @mipaltan) pic.twitter.com/1fajYTP6v4
आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार प्लेयर्स के लिए आईपीएल अलग होने वाला है, इस बार प्लेयर्स बायो बबल माहौल में रहेंगे जो एक चुनौती से कम नहीं होगा। प्लेयर्स आदि इस दौरान किसी अन्य शख्स से सम्पर्क नहीं साध सकेंगे, और न ही किसी फैंस आदि से मिल पाएंगे। आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला 19 सितम्बर को खेला जाएगा, जिसमे मुंबई इंडियंस का खेलना तय है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS