Cricketer Birthday: मुशफिकुर रहीम की लव स्टोरी, महमूदुल्लाह की शादी में हुई थी पहली मुलाकात

Cricketer Birthday: मुशफिकुर रहीम की लव स्टोरी, महमूदुल्लाह की शादी में हुई थी पहली मुलाकात
X
Mushfiqur Rahim Birthday : मुशफिकुर रहीम और पत्नी किफायेत की मुलाकात क्रिकेटर महमूदुल्लाह रियाद की शादी में हुई थी, आपको बता दें कि मुशफिकुर रहीम की पत्नी महमूदुल्लाह रियाद की साली (पत्नी की बहन) ही है।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम 9 जून को अपना 33वां जन्मदिन (Mushfiqur Rahim Birthdya) सेलिब्रेट करेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बनाने में इनका बहुत बड़ा रोल है, छोटे कद के रहीम जब बल्लेबाजी करने आते हैं तो मानों बड़ी बड़ी टीमों के गेंदबाज थोड़ा घबरा जरूर जाते हैं। मुशफिकुर रहीम ने भारत जैसे मजबूत टीम के विरुद्ध (Mushfiqur Rahim Against India) भी कई बड़ी पारियां खेली हैं, फिलहाल वह बांग्लादेश क्रिकेट टीम में खेलते हैं लेकिन बतौर कप्तान नहीं।

मुशफिकुर रहीम और पत्नी किफायेत (Mushfiqur Rahim Wife) की मुलाकात क्रिकेटर महमूदुल्लाह रियाद की शादी (Mahmudullah Riyad Wedding) में हुई थी, आपको बता दें कि मुशफिकुर रहीम की पत्नी महमूदुल्लाह रियाद की साली (पत्नी की बहन) ही है।


शादी में पहली मुलाकात के बाद दोनों के बीच कई सालों तक अफेयर चला और दोनों ने 25 सितंबर 2014 शादी के बंधन में बंध गए। जब दोनों की शादी हुई तब मुशफिकुर रहीम की पत्नी किफायेत यूनिवर्सिटी ऑफ ढाका में बिज़नस स्टडीज की पढ़ाई कर रही थी। किफायेत ने 2018 में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।

Tags

Next Story