IPL 2020 खेल रहे प्लेयर्स पर NADA का कार्य शुरू, लिए गए सैंपल

IPL 2020 खेल रहे प्लेयर्स पर NADA का कार्य शुरू, लिए गए सैंपल
X
IPL 2020 : राष्ट्रीय डोपिंग विरोधी एजेंसी ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी कि आईपीएल 2020 खेल रहे भारतीय प्लेयर्स और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर्स के दुबई में डोपिंग टेस्ट के लिए सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं।

आईपीएल 2020 टूर्नामेंट लगभग आधा खत्म हो चुका है, सोमवार को केकेआर बनाम आरसीबी मैच के साथ सभी टीमों ने टूर्नामेंट में 7-7 मैच खेल लिए हैं। इसी बीच नेशनल डोपिंग एजेंसी भी अपना कार्य शुरू कर चुकी है। राष्ट्रीय डोपिंग विरोधी संस्था ने आईपीएल 2020 में खेल रहे प्लेयर्स के डोपिंग टेस्ट के लिए सैंपल एकत्रित करना शुरू कर दिए हैं।

राष्ट्रीय डोपिंग विरोधी एजेंसी ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी कि आईपीएल 2020 खेल रहे भारतीय प्लेयर्स और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर्स के दुबई में डोपिंग टेस्ट के लिए सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ नाडा ने प्लेयर्स का सैंपल लेने का कार्य कुछ समय पूर्व ही आरम्भ कर दिया था।

आईपीएल 2020 में इस समय मुंबई इंडियंस टॉप पर बनी हुई है। आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को आयोजित होगा, लेकिन अभी फाइनल की डेट कंफर्म नहीं की गई है। इससे पहले आईपीएल पॉइंट टेबल में टॉप फोर टीम के बीच फाइनल में एंट्री लेने की जंग होगी।

Tags

Next Story