Virat Kohli का वीडियो देखकर नागपुर पुलिस ने किया फनी ट्वीट, कहा रेस्क्यू के लिए भेजनी पड़ेगी टीम

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले तीन महीनों से अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ मुंबई स्थिति अपने आवास पर हैं, क्योंकि देश में लॉकडाउन (Lockdown In India) लगा है और क्रिकेट के साथ बॉलीवुड शूटिंग (Bollywood Shooting Postponed) भी स्थगित है। इस दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Virat Kohli And Anushka Sharma) ने खूब यादे शेयर की, और कई मजेदार वीडियो भी साझा की।
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली का एक फनी वीडियो (Virat Kohli Funny Video) शेयर किया था, इसमें विराट कोहली डायनासोर (Virat Kohli Dianasore) की एक्टिंग कर रहे थे। अनुष्का शर्मा ने वीडियो शेयर (Anushka Sharma Share Virat Video) करते हुए लिखा था कि अभी डायनासोर को देखा गया है। इस वीडियो पर नागपुर पुलिस (Nagpur City Police) ने मजेदार कमेंट किया है।
Also Read- कोरोना से बचने हेतु Irfan Pathan ने दी गुजरात के मुख्यमंत्री को खास सलाह, DM भी रहे मौजूद
विराट कोहली की वीडियो पर नागपुर पुलिस का कमेंट
अनुष्का शर्मा द्वारा शेयर किये गए विराट कोहली के वीडियो पर नागपुर पुलिस के अधिकारी ट्विटर अकाउंट से कमेंट किया गया- क्या हमें महाराष्ट्र फारेस्ट डिपार्टमेंट से संपर्क कर उन्हें तुम्हारे घर भेजना चाहिए ? नागपुर पुलिस के इस मजेदार कमेंट पर लोगों ने भी खूब प्रतिक्रिया दी।
Should we ask @MahaForest Dept to send a rescue team? https://t.co/gQ6IwmUWoa
— Nagpur City Police (@NagpurPolice) May 20, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS