नसीब खान बने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए CEO, सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी

खेल। नसीब खान (Naseeb Khan) अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) चुने गए हैं। वहीं वह खान हामिद शिनवारी (Hamid shinwari) की जगह लेंगे। इस बात की पुष्टि खुद एसीबी ने ट्वीट करके दी है। एसीबी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नसीब खान को बोर्ड के अध्यक्ष अजीजुल्ला ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया सीईओ नियुक्त किया है। साथ ही लिखा गया कि नसीब के पास मास्टर की डिग्री है और उन्हें क्रिकेट का भी ज्ञान है।
Naseeb Khan, has been introduced as the new CEO of the Afghanistan Cricket Board (ACB), by board's Chairman Mr @AzizullahFazli. He hold master's degree and has knowledge of cricket as well. pic.twitter.com/07qDH1hQjW
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 20, 2021
वहीं पझवोक न्यूज ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अजीजुल्ला फाजली के हवाले से कहा गया है कि हमें खुशी है कि क्रिकेट की अच्छी समझ रखने वाला कोई व्यक्ति हमारे साथ जुड़ा है। बोर्ड के परामर्श के बाद ही नसीब खान को मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया गया है।
वहीं रिपोर्ट मे कहा गया है कि नसीब खान ने अक्टूबर में यूएई में टी20 वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों की तैयारी के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं का वादा किया था। इसके साथ ही शिनवारी ने कहा कि मैंने अपने निष्कासन के पीछे एक औपचारिक पत्र और कारण मांगा, लेकिन मुझे उनके संबंध में कुछ भी प्रदान नहीं किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS