राहुल तेवतिया की छाती पर लगी तेज गेंद, अगली गेंदों पर लिया ऐसे बदला!

राहुल तेवतिया की छाती पर लगी तेज गेंद, अगली गेंदों पर लिया ऐसे बदला!
X
Rahul Tewatia : आरसीबी की ओर से अंतिम ओवर डालने आए नवदीप सैनी के सामने ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल तेवतिया खड़े थे। राहुल तेवतिया ऑफ साइड की तरफ बढ़कर डीप पॉइंट की तरफ छक्का मारना चाहते थे लेकिन वह चूक गए और गेंद सीधे उनकी छाती पर जा लगी।

आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध एक ओवर में 5 शतक जड़कर सुर्खियों में राहुल तेवतिया ने आरसीबी के विरुद्ध भी अंत में अच्छी बल्लेबाजी की।

राहुल तेवतिया ने 12 गेंदों पर 200 की स्ट्राइक रेट से 24 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 3 छक्के भी जड़े। राहुल तेवतिया ने नवदीप सैनी द्वारा डाले गए अंतिम ओवर में 2 बैक टू बैक सिक्स मारे, लेकिन इन दो छक्कों से पहले जो हुआ उसने सभी फैंस को परेशान कर दिया।

राहुल तेवतिया की छाती पर लगी बॉल

आरसीबी की ओर से अंतिम ओवर डालने आए नवदीप सैनी के सामने ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल तेवतिया खड़े थे। राहुल तेवतिया ऑफ साइड की तरफ बढ़कर डीप पॉइंट की तरफ छक्का मारना चाहते थे लेकिन वह चूक गए और गेंद सीधे उनकी छाती पर जा लगी।

Also Read - Steve Smith ने UAE में गर्मी को लेकर दिया ये रिएक्शन, बताया किसके साथ आया सबसे ज्यादा मजा


गेंद लगते ही राहुल तेवतिया जमीन पर गिर गए, जिस पर वहां मौजूद सभी प्लेयर परेशान हो गए। गनीमत यह रही कि राहुल तेवतिया को गंभीर चोट नहीं लगी, और वह अगले गेंद खेलने के लिए तैयार हुए। राहुल तेवतिया ने नवदीप सैनी की अगली 2 गेंदों पर 2 छक्के भी जड़े।

Tags

Next Story