राहुल तेवतिया की छाती पर लगी तेज गेंद, अगली गेंदों पर लिया ऐसे बदला!

आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध एक ओवर में 5 शतक जड़कर सुर्खियों में राहुल तेवतिया ने आरसीबी के विरुद्ध भी अंत में अच्छी बल्लेबाजी की।
राहुल तेवतिया ने 12 गेंदों पर 200 की स्ट्राइक रेट से 24 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 3 छक्के भी जड़े। राहुल तेवतिया ने नवदीप सैनी द्वारा डाले गए अंतिम ओवर में 2 बैक टू बैक सिक्स मारे, लेकिन इन दो छक्कों से पहले जो हुआ उसने सभी फैंस को परेशान कर दिया।
राहुल तेवतिया की छाती पर लगी बॉल
आरसीबी की ओर से अंतिम ओवर डालने आए नवदीप सैनी के सामने ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल तेवतिया खड़े थे। राहुल तेवतिया ऑफ साइड की तरफ बढ़कर डीप पॉइंट की तरफ छक्का मारना चाहते थे लेकिन वह चूक गए और गेंद सीधे उनकी छाती पर जा लगी।
गेंद लगते ही राहुल तेवतिया जमीन पर गिर गए, जिस पर वहां मौजूद सभी प्लेयर परेशान हो गए। गनीमत यह रही कि राहुल तेवतिया को गंभीर चोट नहीं लगी, और वह अगले गेंद खेलने के लिए तैयार हुए। राहुल तेवतिया ने नवदीप सैनी की अगली 2 गेंदों पर 2 छक्के भी जड़े।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS