RCB vs MI Super Over : सुपर ओवर में हार के बाद रोहित शर्मा ने बताया, क्यों नहीं आए ईशान किशन

RCB vs MI Super Over : सुपर ओवर में हार के बाद रोहित शर्मा ने बताया, क्यों नहीं आए ईशान किशन
X
RCB vs MI Super Over : सुपर ओवर से पहले ईशान किशन ने 99 रनों की धमाकेदार पारी खेली, और इसी वजह से हारते हुए मैच में मुंबई इंडियंस ने वापसी की। ईशान किशन 99 रनों के स्कोर पर आउट हुए, लेकिन ईशान किशन सुपर ओवर में खेलने नहीं आए।

आईपीएल 2020 में सोमवार को एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मैच का निर्णय सुपर ओवर में निकला। आईपीएल 2020 के दूसरे सुपर ओवर में मुकाबले में आरसीबी टीम ने मुंबई इंडियंस को मात दी।

सुपर ओवर की अंतिम गेंद में विराट कोहली ने चौका मारकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत दिलाई, लेकिन आरसीबी टीम के लिए सुपर ओवर में शानदार प्रदर्शन रहा गेंदबाज नवदीप सैनी का, जिन्होंने हार्दिक पांड्या किरोन पोलार्ड के सामने एक ओवर में मात्र 7 रन दिए।

मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी सुपर ओवर (mi vs rcb super over)

सुपर ओवर से पहले ईशान किशन ने 99 रनों की धमाकेदार पारी खेली, और इसी वजह से हारते हुए मैच में मुंबई इंडियंस ने वापसी की। ईशान किशन 99 रनों के स्कोर पर आउट हुए, लेकिन ईशान किशन सुपर ओवर में खेलने नहीं आए। रोहित शर्मा ने इसके पीछे वजह बताते हुए कहा कि ईशान किशन बहुत थक चुके थे, और उन्हें सुपर ओवर में नहीं भेजा जा सकता था। आपको बता दें कि सुपर ओवर के हीरो रहे नवदीप सैनी, जिन्होंने पोलार्ड और हार्दिक पांड्या के बल्ले को रोक कर रखा। सुपर ओवर में नवदीप सैनी ने 7 रन दिए।

विराट कोहली एबी डिविलियर्स सुपर ओवर

सुपर ओवर में 8 रनों का पीछा करने उतरे विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ने सूझबूझ से बल्लेबाजी की, और गैर जरुरी शॉट्स लगाने से बचते हुए नजर आए। मुंबई इंडियंस की ओर से सुपर ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने आए, जिन्होंने सुपर ओवर की शुरूआती 3 गेंदों पर बल्लेबाजों को रोक कर रखा। सुपर ओवर की चौथी गेंद पर डिविलियर्स ने बॉउंड्री लगाकर मैच को अपने काबू में किया और अंत में विराट ने चौका जड़कर मैच अपने नाम किया।

Tags

Next Story