NCA के हेड के लिए अभी तक नहीं मिला कोई नया उम्मीदवार, BCCI ने आवदेन की आखिरी तारीख बढ़ाई

खेल। भारतीय पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख के पद के लिए एक बार फिर से आवेदन किया है। वहीं द्रविड़ के अलावा इस पद के लिए बीसीसीआई को अबतक कोई और आवेदन नहीं मिला है। इसके बाद मजबूरन बोर्ड को आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा है।
दरअसल बीसीसीआई ने द्रविड़ के दो साल के कार्यकाल पूरा होने के बाद एनसीए के लिए आवेदन मंगाए थे। बता दें कि इस तरह के अनुबंध में विस्तार का अभी तक कोई प्रावधान नहीं है और चयन की प्रक्रिया नए सिरे से शुरु की जाती है। वहीं बोर्ड के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि हां, राहुल द्रविड़ ने क्रिकेट प्रमुख के पद के लिए फिर से आवेदन किया है। उन्होंने एनसीए के लिए जो शानदार काम किया है उसे देखते हुए ये समझने के लिए आपको जीनियर होने की जरूरत नहीं है कि वह पद पर बरकरार रह सकता है। अब वास्तव में सेंटर ऑफ एक्लीसेंस बने हैं।
साथ ही सूत्र ने कहा है कि अबतक राहुल के अलावा किसी बड़े नाम ने पद के लिए आवेदन नहीं किया है। जिसके बाद ये पता चला है कि बीसीसीआई ने आवेदन जमा करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। जिससे इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन के लिए ज्यादा समय मिल सके। उन्होंने कहा कि बोर्ड पदाधिकारियों ने समयसीमा को 15 से कुछ दिन और बढ़ाने का फैसला किया है। वहीं उन्होंने बताया कि जब राहुल दौड़ में है तो सभी को पता है कि पद के लिए आवेदन करने का ज्यादा मतलब नहीं है। यह सिर्फ औपचारिकता की तरह है लेकिन हां निष्पक्ष होने के लिए कुछ और दिन दिए गए हैं जिससे किसी को लगता है कि वह दावेदारी पेश करना चाहता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS