Asia Cup 2023: भारत vs नेपाल मैच आज, टॉप आर्डर के पास फॉर्म में लौटने का मौका

Asia Cup 2023: श्रीलंका में चल रहे एशिया कप में आज भारत क दूसरा मुकाबला नेपाल से होना है। इस मुकाबले में भारतीय टीम नेपाल से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत एशिया कप में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जो बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। भारतीय टीम नेपाल के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए उत्सुक दिख रही है। आज के इस मुकाबले में भारतीय टीम के बॉलिंग ऑर्डर में एक बदलाव हो सकता है। इस दौरान मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया जायेगा। जो अपने पहले बच्चे के जन्म में शामिल होने के लिए भारत रवाना हो गए हैं। भारतीय टीम पिछले मुकाबले की गलतियों को इस मुकाबले में सुधारना चाहेगा। पिछले मुकाबले में भारतीय टॉप आर्डर पकिस्तन के खिलाफ मैच में पूरी तरह फेल हो गया था। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर सभी शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ के तेज आक्रमण के सामने लड़खड़ा गए। लेकिन इशान किशन और हार्दिक पंड्या ने भारत को 266 रनों का सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
टॉप ऑर्डर में नहीं होगा कोई बदलाव
भारतीय टीम नेपाल के खिलाफ अपने टॉप ऑर्डर में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेगा। हालांकि कुछ खेल विशेषज्ञों का मानना है कि इशान किशन को ओपनिंग स्टैंड में शुभमन गिल के साथ पार्टनरशिप करने के लिए ऊपर भेजा जा सकता है। हालांकि इसकी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। हालांकि वर्ल्ड कप को देखते हुए रोहित शर्मा ही गिल के साथ ओपनिंग करेंगे। वहीं विराट कोहली अपना पसंदीदा नंबर 3 स्थान बरकरार रखा है जबकि श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बल्लेबजी करेंगे। इसके अलाव मध्यक्रम में इशान किशन, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा शामिल हैं। इस तिकड़ी में खेल की मांग के साथ तालमेल बिठाने की ताकत है।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
Also Read: Asia Cup 2023: एनसीए ने KL Rahul के नाम पर लगाई मुहर, कल भर सकते हैं श्रीलंका के लिए उड़ान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS