नीतू डेविड बनी महिला क्रिकेट सलेक्शन समिति की चेयरपर्सन, देखिए कौन कौन शामिल है पैनल में

नीतू डेविड बनी महिला क्रिकेट सलेक्शन समिति की चेयरपर्सन, देखिए कौन कौन शामिल है पैनल में
X
Neetu David Cricketer : नीतू डेविड के नाम गेंदबाजी में शानदार रिकॉर्ड है, उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध 1995 में टेस्ट क्रिकेट की एक इनिंग में 53 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। नीतू डेविड ने ये रिकॉर्ड इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के विरुद्ध बनाया था।

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने महिला क्रिकेट सिलेक्शन समिति पैनल का एलान किया है। पूर्व भारतीय गेंदबाज नीतू डेविड को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नेशनल सिलेक्शन पैनल का चैरपर्सन नियुक्त किया गया है। नीतू डेविड ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए 10 टेस्ट मैच और 97 एकदिवसीय मैच खेले हैं।

आपको बता दें कि इस पैनल के लिए बीसीसीआई ने इसी वर्ष की शुरुआत में आवेदन मांगे थे, जिसको लेकर बोर्ड ने वेबसाइट पर जानकारी दी थी। अनुभव के आधार पर नीतू डेविड को 5 सदस्यों की समिति पैनल का हेड नियुक्त किया गया।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नेशनल सिलेक्शन पैनल

पैनल में विकेट कीपर बल्लेबाज रही कल्पना वेंकटचर (साउथ), बल्लेबाज रही आरती वैद्य (पश्चिम), आल राउंडर रही मिथु मुख़र्जी (पूर्व) ओर मध्यम तेज गेंदबाज रही रेनू (उत्तर) शामिल है।

Also Read - सुरेश रैना की वापसी पर CSK टीम ने दिया ये जवाब

नीतू डेविड क्रिकेट करियर (Neetu David Cricket Career)

नीतू डेविड के नाम गेंदबाजी में शानदार रिकॉर्ड है, उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध 1995 में टेस्ट क्रिकेट की एक इनिंग में 53 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। नीतू डेविड ने ये रिकॉर्ड इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के विरुद्ध बनाया था।

नीतू डेविड वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। नीतू डेविड वनडे महिला क्रिकेट में सबसे पहले 100 विकेट लेने वाली भारतीय महिला क्रिकेट भी हैं।

Tags

Next Story