ODI World Cup: अभ्यास मैच खेलने आएगी Netherlands, कोच ने कहा माहौल में ढलना जरूरी

ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप (ODI World Cup) से पहले नीदरलैंड क्रिकेट टीम (Netherlands Cricket Team) कुछ अभ्यास मैचों में भाग लेने के लिए सितंबर के दूसरे सप्ताह में भारत (India) आएगी। हालांकि, मैचों के तारीख और स्थान (Date and Venue) की अभी तक घोषणा नहीं की गई है, क्योंकि ये अभ्यास मैच (Practice) निर्धारित विश्व कप से पहले होंगे। जबकि, अभी तक विश्व कप का शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है।
बेंगलुरु में खेलेंगे मैच
नीदरलैंड क्रिकेट एसोसिएशन (Netherlands cricket association) के एक अधिकारी ने कहा कि ये मैच हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि पिछले महीने की शुरुआत में विश्व कप के लिए क्वालीफाई (Qualify) करने के बाद हमने अभी तक कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है। हम कुछ दिन पहले भारत पहुंचेंगे और आधिकारिक अभ्यास खेलों (Official Practice Matches) में प्रवेश करने से पहले हम बेंगलुरु में कुछ मैच खेलेंगे।
अधिकारिक अभ्यास मैचों के लिए हैदराबाद जाएगी नीदरलैंड
बैंगलोर में अभ्यास खेलों के बाद, नीदरलैंड (Netherlands) की टीम आधिकारिक अभ्यास मैचों के लिए या तो हैदराबाद (Hyederbad) या तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) जाएगी। हालांकि, नीदरलैंड की टीम हैदराबाद शहर में अपने पहले दो विश्व कप मैच खेलेगी। नीदरलैंड अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ करेगी, जबकि 9 अक्टूबर (9th October) को वे उसी स्थान पर न्यूजीलैंड (New Zealand) से भिड़ेंगे।
ALSO READ: गांगुली ने शर्ट निकालकर मनाया था जश्न, Sehwag ने बताई असली वजह
कोच ने कहा जरूरी है अभ्यास मैच
डच टीम (Dutch Team) के मुख्य कोच रयान कुक (Head Coach Ryan Cook) ने परिस्थितियों से अभ्यस्त होने के लिए उपमहाद्वीप (Sub-continent) में कुछ मैच खेलने का अनुरोध किया है। रयान कुक ने कहा कि विश्व कप से पहले परिस्थितियों में ढलने के लिए अगर हम एक या दो मैच खेलते हैं, तो हमारे लिए अच्छा रहेगा। हमारे टीम के कई खिलाड़ी पहली बार उपमहाद्वीप में जा रहे हैं, इसलिए वहां कुछ मैच खेलना अच्छा होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS