ODI World Cup का नया शेड्यूल जारी, ICC ने ठुकराई PCB की मांग

ODI World Cup: भारत (India) में आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup) का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) द्वारा जारी किए कुछ मैचों में बदलाव किया गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच खेला जाने वाला हाई वोल्टेज मैच 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ मैच वेन्यू बदलने को लेकर पाकिस्तान की नहीं सुनी गई है।
नहीं सुनी गई पाकिस्तान की मांग
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने आईसीसी (ICC) के सामने मांग रखी थी कि मैच की तारीखों के साथ मैच के वेन्यू भी बदलें जाएं। आपको बता दें कि पाक टीम चेन्नई में अफगानिस्तान (Afghanistan) की कमजोर टीम के सामने के खेलने से डर रही है। अफगानिस्तान की बल्लेबाजी भले ही बेहद कमजोर है, लेकिन उनकी स्पिन गेंदबाजी (Spin Bowling) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है। चेन्नई की पिच भी स्पिनरों को खूब मदद करती है। ऐसे में पाक टीम चेन्नई में राशिद खान (Rashid Khan), मुजीब-उर-रहमान (Mujeeb Ur Rahman) और नूर अहमद (Noor Ahmad) जैसे खतरनाक अफगानी स्पिनरों का सामना नहीं करना चाहती है। वहीं. दूसरी तरफ बेंगलुरु की तेज गेंदबाजों वाली पिच पर पाक टीम खूंखार ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी का सामना करने से बचना चाहती थी। हालांकि, आईसीसी के सामने पीसीबी की एक नहीं चली।
पुनर्निर्धारित मैचों का कार्यक्रम
तारीख | मैच | वेन्यू | समय |
10 अक्टूबर | इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश | धर्मशाला | 10:30 (IST) |
10 अक्टूबर | पाकिस्तान बनाम श्रीलंका | हैदराबाद | 14:00 (IST) |
12 अक्टूबर | ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका | लखनऊ | 14:00 (IST) |
13 अक्टूबर | न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश | चेन्नई | 14:00 (IST |
14 अक्टूबर | भारत बनाम पाकिस्तान | अहमदाबाद | 14:00 (IST) |
15 अक्टूबर | इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान | दिल्ली | 14:00 (IST) |
11 नवंबर | ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश | पुणे | 10:30 (IST) |
11 नवंबर | इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान | कोलकाता | 14:00 (IST) |
12 नवंबर | भारत बनाम नीदरलैंड | बेंगलुरु | 14:00 (IST) |
कई चरणों में होगी टिकटों की बिक्री
टिकटों (Tickets) की ब्रिकी को लेकर भी एक प्रेस रिलीज (Press Release) जारी किया गया है। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि टिकटों की बिक्री कई चरणों में की जाएगी। हालांकि, वें अभ्यास मैच (Practice Match) जिनमें भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) हिस्सा नहीं ले रही है और विश्व कप के ऐसे मैचों के टिकटों की बिक्री जिसमें भारतीय टीम हिस्सा नहीं ले रही है उन मैचों की टिकट बिक्री 25 अगस्त से शुरू की जाएगी।
ALSO READ: एशिया कप में गरजेगा केएल राहुल बल्ला, जल्द करेंगे वापसी
इस दिन बिकेंगे भारत में टिकट
भारतीय टीम के गुवाहाटी (Guwahati) और त्रिवेंद्रम (Trivandrum) में खेले जाने वाले के मैचों के टिकट 30 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगें। 31 अगस्त को चेन्नई (Chennai), दिल्ली (Delhi) और पुणे (Pune) में भारत के मैचों के टिकट लाइव होंगे। 1 सितंबर से धर्मशाला (Dharamsala), लखनऊ (Lucknow) और मुंबई (Mumbai) में भारत के मैचों के टिकट खरीदे जा सकते हैं। जबकि 2 सितंबर को बेंगलुरु (Bengaluru) और कोलकाता (Kolkata) में भारत के मैचों की टिकट बिक्री लाइव की जाएगी। अहमदाबाद (Ahmedabad) में भारतीय मुकाबलों के टिकट 3 सितंबर को लाइव होंगे। सेमीफाइनल (Semi-finals) और फाइनल (Final) के टिकट 15 सितंबर को लाइव होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS