New Zealand में क्रिकेट सीरीज का शेड्यूल जारी, इन देशों की करेगा मेजबानी

New Zealand में क्रिकेट सीरीज का शेड्यूल जारी, इन देशों की करेगा मेजबानी
X
New Zealand Cricket Team : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम नवंबर से वेस्ट इंडीज के विरुद्ध टी20 क्रिकेट सीरीज खेलेगा, दोनों देशों के बीच 27, 29 और 30 नवंबर को टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी।

कोरोनावायरस के कारण स्थगित हुई कई क्रिकेट सीरीज का रिशेड्यूल जारी किया जा रहा है, तो कई देश आगामी सीरीज का शेड्यूल जारी कर रहे हैं। कोरोना काल में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज आदि देश इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं, वहीं कई देश अब आने वाले दिनों में शेड्यूल तैयार कर रहे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का आगामी शेड्यूल भी जारी किया गया है, इसमें टीम नवंबर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज की मेजबानी करने को तैयार है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम शेड्यूल 2020-21

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम नवंबर से वेस्ट इंडीज के विरुद्ध टी20 क्रिकेट सीरीज खेलेगा, दोनों देशों के बीच 27, 29 और 30 नवंबर को टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। न्यूजीलैंड इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विरुद्ध 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, पहला मैच 18 दिसम्बर को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

Also Read - Virat Kohli का खराब प्रदर्शन, लगातार तीसरे मैच में हुए विफल

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया 2021

न्यूजीलैंड 2021 में 22 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा। ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच इस सीरीज में 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद न्यूजीलैंड 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा।

Tags

Next Story