मोहम्मद हफीज ने NZ टीम का उड़ाया मजाक, तो इस न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ने दिया करारा जवाब

खेल। जब से न्यूजीलैंड (New Zealand) ने पाकिस्तान का दौरा (Pakistan Tour) रद्द किया है तब से ही पूरा पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाक क्रिकेटर आए दिन न्यूजीलैंड की टीम को खरी खोटी सुना रहे हैं। इस क्रम में पाक बल्लेबाज मोहम्मद हफीज के न्यूजीलैंड टीम पर व्यंग्यात्मक ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। वहीं उनके ट्वीट पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिशेल मैक्लेनाघन ने कहा कि कीवी टीम का पाक दौरा रद्द करने के लिए खिलाड़ियों को दोष नहीं देना चाहिए। क्योंकि खिलाड़ियों ने अपनी सरकार की सलाह को माना। मैक्लेनाघन ने ट्वीट किया कि सच्चाई स्वीकार करो भाई, आपक ट्वीट से संदेश गलत जा रहा है। खिलाड़ियों या संगठन को दोष मत दो, हमारी सरकार को दोष दो। सरकार की तरफ से जो सलाह मिली है वो खिलाड़ियों और न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मानी है।
बता दें कि हफीज ने सुरक्षा कारणों से पाक का दौरा रद्द करने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट का मजाक उड़ाया था। उन्होंने ट्वीट किया था कि न्यूजीलैंड की टीम को हवाई अड्डे तक सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था करने के लिए पाक सुरक्षा बलों का आभार जताना चाहिए। साथ ही उन्होंने लिखा कि वही रास्ता है और वही सुरक्षा लेकिन हैरानी है कि आज कोई खतरा नहीं है।
Thanks to the secutity of pakistan forces to make arrangements to @BLACKCAPS to reach at airport Safe & Sound. Wonder same route & same security but no threat today??? pic.twitter.com/mwxq6AFjyT
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) September 18, 2021
गौरतलब है कि 11 सितंबर को न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान पहुंची थी, वहीं 18 सालों में उसका ये पहला पाक दौरा था। जिसमें दोनों टीमों ने तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने थे। लेकिन सुरक्षा कारणों के कारण मेहमान टीम ने ये दौरा रद्द कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS