न्यूजीलैंड भी IPL 2020 की करना चाहता है मेजबानी, जताई इच्छा

न्यूजीलैंड भी IPL 2020 की करना चाहता है मेजबानी, जताई इच्छा
X
IPL 2020 : श्रीलंका और यूएई में कोरोनावायरस के केस नियंत्रण में हैं, इसी वजह से बीसीसीआई इन दोनों वेन्यू पर विचार कर रही थी। लेकिन अब एक ऐसे देश ने आईपीएल 2020 की मेजबानी की इच्छा जाहिर कर दी, जहां ये लीग सुरक्षित तरीके से आयोजित की जा सकती है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) को लेकर भारतीय क्रिकेट बहुत उत्सुक है, वहीं बीसीसीआई (BCCI On IPL 2020) भी आईपीएल 2020 को लेकर तैयारी कर रहा है। बीसीसीआई बस आईसीसी के टी20 वर्ल्ड कप स्थगित (T20 World Cup 2020 Postponed) के फैसले का इंतजार कर रही है, इसके बाद आईपीएल 2020 का रास्ता साफ हो जाएगा।

बीसीसीआई आईपीएल 2020 को इसी वर्ष अक्टूबर में आयोजित (IPL 2020 Schedule) करना चाहती है, लेकिन इस बार इस बड़ी लीग का आयोजन देश से बाहर होगा। बीसीसीआई से अब तक दो देश आईपीएल 2020 के आयोजन को लेकर अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं, इसमें श्रीलंका और यूएई शामिल है।

श्रीलंका और यूएई में कोरोनावायरस के केस नियंत्रण में हैं, इसी वजह से बीसीसीआई इन दोनों वेन्यू पर विचार कर रही थी। लेकिन अब एक ऐसे देश ने आईपीएल 2020 की मेजबानी की इच्छा जाहिर कर दी, जहां ये लीग सुरक्षित तरीके से आयोजित की जा सकती है।

Also Read - क्रिकेटर कुशाल मेंडिस को मिली बेल, रविवार को कार एक्सीडेंट मामले में हुई थी गिरफ्तारी

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जताई आईपीएल 2020 होस्टिंग की इच्छा

कोरोनावायरस को लेकर न्यूजीलैंड देश ने शुरुआत से अच्छे कदम उठाए थे, और इसी का नतीजा था कि न्यूजीलैंड कोरोना से पूरी तरह मुक्ति पाने वाला पहला देश बन गया था। बीसीसीआई के सामने न्यूजीलैंड ने भी आईपीएल 2020 की मेजबानी की इच्छा जाहिर की है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने की स्थिति में बीसीसीआई इसी वर्ष अक्टूबर में आईपीएल 2020 का आयोजन करेगा।

Tags

Next Story