न्यूजीलैंड पुरुष और महिला क्रिकेट टीम ने शुरू किया अभ्यास, यहां चल रही है खिलाड़ियों की तैयारी

New Zealand Cricket : कोरोनावायरस (due to coronavirus) के कारण बंद पड़ा क्रिकेट जगत अब एक बार फिर धीरे धीरे खुल रहा है, इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज (england vs new zealand test 2020) के बीच जहां पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला गया वहीं कई देशों ने अपनी टीम को ट्रेनिंग करने की इजाजत दे दी है।
इसी कड़ी में अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भी जुड़ गया है, आज न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम (new zealand women cricket team) और पुरुष क्रिकेट टीम दोनों ने अभ्यास सत्र में भाग लिया। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बायो सिक्योर स्टेडियम में इन खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया है।
न्यूजीलैंड पहला देश बना था, जो पूरी तरह कोरोना मुक्त हुआ था हालांकि अब वहां कुछ नए केस भी सामने आए हैं लेकिन स्थिति नियंत्रण में हैं। इससे पहले साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका आदि देश की क्रिकेट टीम अभ्यास शुरू कर चुकी है। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम का पहला कैंप लिंकन शहर में आयोजित हो रहा है, वहीं अगला कैंप बे ओवेल में अगले हफ्ते आयोजित होगा।
Also Read - इंग्लैंड ने 1 साल पहले जीता था क्रिकेट वर्ल्डकप, फिर भी हुई थी आलोचना!
Back to work! Our South Island and Wellington based players getting into training at Lincoln for the first time together since the team came back early from Australia in March. @BayOvalOfficial is set to host the upper North Island based players next week. #CricketNation pic.twitter.com/jB1SbMOJJt
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) July 14, 2020
We are back! Our 1st post lockdown camp is underway in Lincoln. Players from @cricketwgtn, @CanterburyCrick and @OtagoVolts are attending the first camp with @aucklandcricket, @ndcricket and @CDCricket players getting set for a camp next week at @BayOvalOfficial #CricketNation pic.twitter.com/tyMcQKbX6V
— WHITE FERNS (@WHITE_FERNS) July 13, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS