सचिन तेंदुलकर बोले निकोलस का प्रयास सबसे बेहतर, तो फैंस ने शेयर किया संजू सैमसन की फील्डिंग का वीडियो

कल किंग्स 11 पंजाब बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ, जिसे शायद कई सालों तक नहीं भुलाया जा सकेगा। मयंक अग्रवाल का शतक हो, संजू सैमसन के छक्के हों या राहुल तेवतिया के 5 छक्के और निकोलस पूरन की आउटस्टैंडिंग फील्डिंग। आईपीएल का यह मैच हर लिहाज से ऐतिहासिक था।
निकोलस पूरन ने संजू सैमसन द्वारा मारे गए एक शॉट पर ऐसी फील्डिंग की, जिसे देखकर कोच जोंटी रोड्स भी खड़े हो गए और सम्मान में सर झुका दिया। निकोलस पूरन के इस प्रयास की चारो तरफ तारीफ हो रही है, सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि क्रिकेट जगत के दिग्गज प्लेयर्स भी इसे सर्वश्रेष्ठ बता रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर ने कहा - अभी तक ऐसा प्रयास नहीं देखा
सचिन तेंदुलकर ने निकोलस पूरन की इस फील्डिंग का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा - अभी तक क्रिकेट में रन बचने के लिए इससे बेहतर प्रयास मैंने कभी नहीं देखा। इस पर यूजर्स ने संजू सैमसन की वीडियो शेयर की, और कहा कि ये भी बेहतर था।
@IamSanjuSamson did it before it was cool. pic.twitter.com/nnNnA0rJfW
— ജോയൽമോൻ (@joelumon) September 27, 2020
कई यूजर्स संजू सैमसन के 2 वीडियो शेयर कर उन्हें इसी के जैसा प्रयास बता रहे हैं। संजू सैमसन के 2 वीडियो में एक आईपीएल का है, और एक इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का है। हालांकि निकोलस पूरन और संजू सैमसन दोनों के ही प्रयास सर्वश्रेष्ठ है और किसी एक को कम या ज्यादा बेहतर बताना सही नहीं होगा।
— overDwicket 🏏 (@overDwicket) September 27, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS