भारतीय अंपायर नितिन मेनन आईसीसी के इलीट पैनल में शामिल, ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय अंपायर

भारतीय अंपायर नितिन मेनन (Nitin Menon Umpire) के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आई है, दरअसल वह आने वाले सीजन के लिए आईसीसी के इलीट अंपायर (Elite Panel Of ICC Umpires) में शामिल हो गए हैं। नितिन मेनन भारत के तीसरे अंपायर हैं, जो आईसीसी इलीट पैनल (Elite Panel Of ICC Umpires) में शामिल हुए हैं। नितिन मेनन का इलीट पैनल ऑफ़ अंपायर का सिलेक्शन इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल पैनल द्वारा हुआ है। इसमें आईसीसी जनरल मैनेजर जॉफ एलार्डिस, संजय मांजरेकर, और मैच रफेरीस रंजन मदुगले, डेविड बून शामिल थे।
नितिन मेनन के पिता भी थे अंपायर
36 साल के नितिन मेनन भारतीय अंपायर हैं, लेकिन उन्होंने बतौर क्रिकेटर अपने करियर की शुरुआत की थी। पिता को देख नितिन ने भी अपना करियर क्रिकेट अंपायरिंग में तलाशा, और इस जगह उन्हें एक नई पहचान मिली। नितिन मेनन इंडियन प्रीमियर लीग में भी अंपायरिंग करते हैं, और भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच वह जाना माना चेहरा है।
आईसीसी इलीट पैनल ऑफ अंपायर
नितिन मेनन आईसीसी इलीट पैनल ऑफ अंपायर में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय अंपायर हैं। इससे पहले इस वेंकटराघवन और इस रवि आईसीसी इलीट पैनल ऑफ अंपायर में शामिल रहे हैं। 36 वर्षीय नितिन मेनन इस पैनल में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के अंपायर भी बन गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS