अरुण धूमल ने कहा- खिलाड़ियों के बीच नहीं कोई विवाद, किसी भी खिलाड़ी ने नहीं की Virat Kohli की शिकायत

खेल। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों और कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) के बीच विवादों की खबरें कई समय से चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन चर्चाओं में ये भी कहा जा रहा था कि भारतीय क्रिकेटर्स ने बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) को विराट कोहली को लेकर शिकायत की थी और इसके बाद ही बीसीसीआई ने मामले में दखल दिया था।
दरअसल विराट कोहली ने कुछ दिनों पहले ही टी20 क्रिकेट की कप्तानी से संन्यास लेने की घोषणा की है। इसके बाद ये खबरें भी आईं कि कोहली ने सिलेक्टर्स से कहा था कि वे रोहित को टीम की उपकप्तानी से हटा दें। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ फिर कहा जा रहा था कि टीम के दो सीनियर खिलाड़ियों ने कोहली की शिकायत की थी।
लेकिन इन सब के बीच अब बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि मीडिया को इस तरह की बातें लिखना बंद कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं ऑन रिकॉर्ड ये बात कह रहा हूं कि किसी भी खिलाड़ी ने बीसीसीआई से कोहली की शिकायत नहीं की है। वो भी न लिखित, न मौखिक। साथ ही उन्होंने का कि बोर्ड कब इस तरह की बातों पर लगातार सफाई नहीं दे सकता।
वहीं बता दें कि एक न्यूज एजेंसी ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से कहा था कि रविचंद्रन अश्विन वो सीनियर खिलाड़ी हैं। जिन्होंने बीसीसीआई के सचिव जय शाह से विराट कोहली को लेकर शिकायत करते हुए कहा कि वह उनके कारण असहज महसूस करते हैं।
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार मिलने के बाद विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि खिलाड़ियों ने जीत का जज्बा नहीं दिखाया। लेकिन इस टूर्नामेंट में आर अश्विन ही ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने कीवी बल्लेबाजों को परेशान किया था। वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि अश्विन ने इस मामले में जय शाह को शिकायती पत्र लिखा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS