ODI World Cup: वनडे विश्व कप के लिए यहां से खरीदे सकेंगे टिकट, इन शहरों में होंगे भारत के मुकाबले

ODI World Cup: वनडे विश्व कप के लिए यहां से खरीदे सकेंगे टिकट, इन शहरों में होंगे भारत के मुकाबले
X
ODI Cricket World Cup: आईसीसी द्वारा जारी किए गए क्रिकेट विश्व के शेड्यूल के बाद भारत-पाक के मैच के लेकर क्रिकेट फैंस टिकट के अभी से परेशान हैं। ऐसे में आप भी क्रिकेट विश्व कप का मजा स्टेडियम से उठाना चाहते हैं, तो यहां से टिकट खरीद सकते हैं।

ODI Cricket World Cup: इस साल भारत (India) में होने वाले विश्व कप (World Cup) के लिए हाल ही में आईसीसी (ICC) ने कार्यक्रम (Schedule) जारी कर दिया है। एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप (ODI Cricket World Cup) का टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा। गत चैंपियन इंग्लैंड (Defending Champion England) और 2019 की उपविजेता न्यूजीलैंड (Runner-up New Zealand) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शुरुआती मैच में आमने-सामने होंगी। अहमदाबाद स्टेडियम में फाइनल मैच (Final Match) की भी मेजबानी करेगा।

नौ स्थानों पर भारत के मैच

भारत टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों के बीच सबसे अधिक नौ स्थानों पर अपने मैच खेलेगा। भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ है। भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच अहम मुकाबला रविवार 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा। इस दौरान भारत-पाक के बीच के मुकाबले में टिकट की कीमतें आसमान छुएंगी।

इस बीच, होटलों ने अग्रिम बुकिंग (Advance Booking) करना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, अहमदाबाद के एक पांच सितारा होटल (Five Star) में बेस कैटेगरी के कमरे की कीमत प्रति रात 50,000 रुपये तक जा रही है। वहीं, प्रीमियम कैटेगरी के कमरों की कीमत एक लाख रुपये या उससे भी ऊपर जा रही है।

मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में फाइनल में श्रीलंका (Sri Lanka) को हराकर भारत ने आईसीसी विश्व कप 2011 (ICC Cricket World 2011) का फाइनल जीता। लेकिन 2015 और 2019 में वे क्रमशः ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से हारने के बाद सेमीफाइनल (Semifinal) से आगे बढ़ने में असफल रहे।

CWC वेबसाइट और ऐप पर बेचे जा सकते हैं टिकट

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने अभी तक मेगा इवेंट के इस संस्करण के लिए टिकटों की कीमतें और उनके बिक्री के लिए प्लेटफॉर्म की घोषणा नहीं की है। लेकिन अगर पिछले रिकॉर्ड को ध्यान में रखा जाए, तो टिकट PayTM, PayTM इनसाइडर और बुक माय शो (BookMyShow) ऐप पर बेचे जा सकते हैं। क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर (CWC Qualifier) के टिकट CWC एप और वेबसाइट पर बेचे जा रहे हैं। ऐसे में क्रिकेट विश्व कप के टिकट भी CWC पर बेचे जा सकते हैं।

Also Read: सपना गिल के पृथ्वी शॉ पर लगाए आरोप झूठे, छेड़छाड़ मामले में आया पुलिस का बयान

Tags

Next Story