ODI Cricket World Cup: ICC को भरोसा विश्व कप में हिस्सा लेगा पाक, PCB ने कहा सबकुछ सरकार पर निर्भर

ODI Cricket World Cup: ICC को भरोसा विश्व कप में हिस्सा लेगा पाक, PCB ने कहा सबकुछ सरकार पर निर्भर
X
ODI Cricket World Cup: आईसीसी द्वारा क्रिकेट विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर World Cup के लिए भारतीय दौरे को लेकर अपनी अनिश्चितता जाहिर की है। इसके बाद आईसीसी ने बयान जारी कर कहा...

ODI Cricket World Cup: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) का शेड्यूल (Schedule) जारी कर दिया है। शेड्यूल जारी करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने आईसीसी (ICC) से अपने कुछ वेन्यू (Venue) बदलने की मांग की थी, जिस पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पाक की मांग को खारिज कर दिया है। ऐसे में पीसीबी (PCB) ने भारत (India) में होने वाले विश्व कप में हिस्सा लेने की संभावना को पाक सरकार (Government of Pakistan ) पर छोड़ दिया है। हालांकि, आईसीसी इस बात के लेकर आश्वस्त है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत में होने वाले विश्व कप 2023 में हिस्सा लेगी।

एक समाचार एजेंसी के अनुसार, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup) के लिए भारत में टीम भेजने को लेकर पीसीबी के चिंतित होने के बावजूद, आईसीसी को भरोसा है कि है कि बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व वाली टीम विश्व कप प्रतियोगिता में भाग लेगी।

राशिद खान और नूर अहमद से डरा पाक

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चेन्नई (Chennai) में स्पिन (Spin Track) की अनुकूल पिच पर अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ खेलने के लिए तैयार नहीं है। अफगान टीम में विश्व स्तरीय स्पिनर (World Class) के रूप में राशिद खान (Rashid Khan), नूर अहमद (Noor Ahmad) और मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) जैसे खिलाड़ी हैं जिनसे पाक की टीम भयभीत है। वहीं, बेंगलोर (Bangalore) की तेज गेंदबाजी वाली पिच पर पाक टीम ऑस्ट्रेलिया (Austrailia) का सामना नहीं करना नहीं चाहती है। पाकिस्तान 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारत से 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से और 23 अक्टूबर को पूर्व निर्धारित स्थानों पर अफगानिस्तान से भिड़ेगा।

पाक को एनओसी का इंतजार

विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा के कुछ ही समय बाद, पीसीबी ने घोषणा की कि पाकिस्तान की विश्व कप में भागीदारी सरकारी मंजूरी पर निर्भर है। पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, "विश्व कप में हमारी भागीदारी के साथ 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में या मुंबई (Mumbai) में खेलना और हमारे सेमीफाइनल (Semifinal) के लिए क्वालीफाई (Qualify) करने पर किस मैदान पर खेलना, यह सब सरकारी मंजूरी पर निर्भर करेगा।" पीसीबी अधिकारी ने यह भी कहा कि सरकार ने अभी तक पीसीबी को भारत जाने के लिए एनओसी (NOC) जारी नहीं की है। चूंकि यह एक संवेदनशील मामला है, इसलिए सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के बाद ही पीसीबी आगे बढ़ सकता है। अधिकारी ने कहा, "हमने आईसीसी को पहले ही सूचित कर दिया है कि टूर्नामेंट (Tournament) में हमारी भागीदारी या आयोजन स्थल को लेकर कोई भी मुद्दा सबसे पहले पीसीबी को भारत की यात्रा के लिए सरकार से मंजूरी मिलने से जुड़ा है।"

पाकिस्तान ने पहले ही विश्व कप में भाग लेने के लिए एक भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और आईसीसी को शत-प्रतिशत उम्मीद है कि पाक की टीम विश्व कप में हिस्सा लेने भारत अवश्य जाएगी। आईसीसी के एक प्रवक्ता ने एक समाचार एजेंसी को बताया, "सभी सदस्यों को अपने देश के नियमों और कानूनों का पालन करना होगा और हम इसका सम्मान करते हैं। लेकिन हमें विश्वास है कि पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत में होगा।"

Also Read: ODI Cricket World Cup Schedule: क्रिकेट विश्व कप का शेड्यूल जारी, 15 अक्टूबर को भिड़ेंगे भारत-पाक

Tags

Next Story