ODI World Cup Qualifiers: श्रीलंका ने ओमान को 10 विकेट से हराया, अंक तालिका में टॉप पर पहुंची

ODI World Cup Qualifiers: श्रीलंका ने ओमान को 10 विकेट से हराया, अंक तालिका में टॉप पर पहुंची
X
ODI World Cup Qualifiers: इस साल भारत में आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के क्वालीफायर मैच जिम्बाब्वे (Zimbabwe) में खेले जा रहे हैं। इस कड़ी में श्रीलंका की टीम (Srilanka team) ने आज ओमान (Oman) के खिलाफ हुए मुकाबले में उसे हराकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

ODI World Cup Qualifiers: इस साल भारत (India) में आईसीसी वनडे विश्वकप (ICC ODI World Cup) का आयोजन होना है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) टूर्नामेंट की तारीख जल्द ही जारी कर सकती है। टूर्नामेंट में दो अतिरिक्त टीमों के लिए इन दिनों जिम्बाब्वे (Zimbabwe) में विश्व कप क्वालीफायर के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस विश्व कप क्वालीफायर की शीर्ष दो टीमें वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के लिए क्वालीफाई करेंगी। आज श्रीलंका और ओमान (Sri Lanka vs Oman) के बीच हुए मैच में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने ओमान की टीम को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ श्रीलंका की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।

विश्व कप क्वालिफायर में श्रीलंका की यह लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ श्रीलंका क्रिकेट टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम मात्र 98 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका की टीम ने इस आसान लक्ष्य को मात्र 15 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया।

कैसा रहा मैच का हाल

श्रीलंका ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद ओमान की टीम का कोई भी बल्लेबाजों के बीच कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी। ओमान की टीम पूरा ओवर भी नहीं खेल सकी और 30.2 ओवर में 98 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई, जिसे श्रीलंकाई टीम ने बिना विकेट खोए 15 ओवर में 100 रन बनाकर हासिल कर लिया। श्रीलंकाई ओपनर बल्लेबाज पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने 37 और दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने 61 रन बनाकर नाबाद रहे।

वर्ल्ड कप खेलने के लिए टॉप 2 में बनानी होगी जगह

एकदिवसीय विश्व कप (One day world cup) के लिए खेले जा रहे क्वालीफायर मैच में श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। अगर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को भारत में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना है, तो श्रीलंकाई टीम को राउंड ऑफ 6 के शीर्ष दो में जगह बनानी होगी। श्रीलंकाई टीम ने अब तक विश्व कप क्वालीफायर में दो मैच खेले हैं, जिनमें उसे जीत मिली है। अगर श्रीलंका अपने अगले तीन मैचों में से दो मैच जीत लेता है तो वह अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर जाएगा, जहां उसे टॉप 2 में जगह बनानी होगी।

Also Read: आज के ही दिन भारत ने जीता था आखिरी ICC खिताब

Tags

Next Story