World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए Team India का चयन, Sanju को नहीं मिली जगह, देखें लिस्ट...

World Cup 2023 India Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई की वरिष्ठ चयन समिति ने विश्व कप 2023 के लिए 15-खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। इसमें एकबार फिर से केएल राहुल ने भारत की टीम में जगह बनाई है। भारतीय टीम का चयन अजीत अगरकर ने किया है, जो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से मिलने के लिए श्रीलंका गए थे। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक यह बैठक कैंडी में एशिया कप 2023 भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद हुई, जिसे पहली पारी के बाद रद्द कर दिया गया था। इस चयन में केएल राहुल ने भारत की टीम में जगह बनाई है। वहीं ईशान किशन को बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया है इसके वजह से संजू सैमसन को बाहर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि राहुल जल्द ही एशिया कप 2023 में प्रतिस्पर्धा करने वाली भारतीय टीम में शामिल होने के लिए श्रीलंका की यात्रा करेंगे।
वनडे विश्व कप के लिए भारत टीम में चार ऑलराउंडर
भारत में आयोजित हो रहे वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय चयन समिति ने खलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। इस भारतीय दल की अगुआई रोहित शर्मा करेंगे। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि चयन समिति और टीम प्रबंधन ने बल्लेबाजी लाइनअप की गहराई पर विशेष ध्यान दिया है, यही कारण है की भारतीय टीम को मजबूती प्रदान करने के लिए टीम में चार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है ।
वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शुबमन गिल, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS