Rohit Sharma की कप्तानी पर भड़के सुनील गावस्कर, बोले - BCCI को पूछने चाहिए ये सवाल

Rohit Sharma की कप्तानी पर भड़के सुनील गावस्कर, बोले - BCCI को पूछने चाहिए ये सवाल
X
Rohit Sharma Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर निराशा जाहिर की है। गावस्कर ने एक अखबार से बात करते हुए कहा कि बीसीसीआई को टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा से कड़े सवाल पूछने चाहिए।

Rohit Sharma Captaincy: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ भारत (India) की शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। विराट कोहली (Virat Kohli) के भारत की कप्तानी छोड़ने के बाद, रोहित को तीनों प्रारूपों में नए कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया। सभी को उम्मीद थी कि रोहित भारत के आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) के सूखे को खत्म करेंगे, लेकिन रोहित अब तक ऐसा नहीं कर पाए हैं। ऐसे में पूरी संभावना है कि इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) भारत के कप्तान के रूप में रोहित का आखिरी कार्यभार होगा। अगर रोहित इस बार असफल रहते हैं, तो रोहित की कप्तानी जानी लगभग तय है।

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर अपनी निराशा व्यक्त की और रोहित शर्मा की कप्तानी के कार्यकाल के बारे में बात करते हुए कहा कि टी20 में अच्छे और अनुभवी खिलाड़ी होने के बावजूद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के फाइनल में नहीं पहुंचा पाना बेहद निराशाजनक था।

सुनील गावस्कर का बयान

गावस्कर ने कहा, "भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से मुझे कप्तानी और बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी। टीम इंडिया विदशों में जाकर अच्छा खेलती है, तो यह बड़ी बात होती है। घर में मैच जीतने की बात अलग है। रोहित थोड़ा निराशाजनक रहे हैं। यहां तक कि टी20 भी अनुभवी और युवा खिलाडियों के साथ टीम का प्रदर्शन खराब रहा है। गावस्कर ने एक अखबार से बात करते हुए कहा, "आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम की कप्तानी करने का सैकड़ों मैच का अनुभव, आईपीएल के बेहतरीन खिलाड़ियों के मिश्रण के साथ टीम इंडिया का फाइनल में भी नहीं पहुंचा पाना खराब प्रदर्शन है।"

BCCI को रोहित-राहुल से पूछने चाहिए सवाल

गावस्कर ने बीसीसीआई (BCCI) और चयनकर्ताओं (Selectors) से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ (Coach Rahul Dravid) से कड़े सवाल पूछने के लिए कहा है।गावस्कर ने टेस्ट चैपिंयनशिप में हार को लेकर कहा "उन्हें सवाल पूछना चाहिए, आपने पहले फिल्डिंग (Fielding) क्यों की? इसको लेकर बताया गया कि टॉस के समय आसमान में बादल छाए हुए थे। उसके बाद सवाल यह होना चाहिए, 'क्या आप शॉर्ट बॉल (Short Ball) के खिलाफ ट्रैविस हेड (Travis Head) को बल्लेबाजी करने में मुश्किल होती है और यह उनकी कमजोरी है यह बात आपको नहीं पता थी? हेड के खिलाफ तब बाउंसर (Bouncer) क्यूं डाली गई। जब वह 80 रन के स्कोर पर पहुंच गया। जब ट्रेविस हेड बल्लेबाजी करने आए तभी से रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) कह रहे थे कि इसे बाउंसर डालो, बाउंसर डालो। ट्रेविस की शार्ट पिच के खिलाफ कमजोरी को हर कोई जानता था, लेकिन हमने कोशिश नहीं की।"

रोहित की अगुवाई में भारत की शर्मनाक हार

बता दें कि रोहित की अगुवाई वाली भारतीय टीम को सेमीफाइनल (Semifinal) में इंग्लैंड (England) के खिलाफ 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।


ALSO READ: Virat Kohli ने द्रविड़ के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा...

Tags

Next Story