ODI World Cup को लेकर ICC ने Shah Rukh Khan के साथ जारी किया वीडियो, हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

ODI World Cup को लेकर ICC ने Shah Rukh Khan के साथ जारी किया वीडियो, हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
X
ODI World Cup: इस साल भारत में आयोजित होने वनडे विश्व कप को लेकर आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में किंग खान के नाम से मशहूर Shah Rukh Khan दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख खान को देखते ही उनके फैंस ने इस वीडियो को तेजी से शेयर किया और थोड़ी ही देर में यह वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो देखने के लिए यहां देखें...

ODI World Cup: इस साल भारत (India) में होने वाले वनडे विश्व कप (ODI World Cup) को लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वनडे विश्व कप को लेकर आईसीसी (ICC) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल (Social Media Handle) पर एक वीडियो शेयर (Share) किया है। वीडियो में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) नजर आ रहे हैं। आईसीसी के यह वीडियो पोस्ट करते ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आईसीसी के वीडियो शेयर करते ही यह तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो गई। इस वीडियो को अब तक आठ लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में किंग खान (King Khan) शाहरुख (SRK) की प्रशंसा की बाढ़ आ गई है। आईसीसी ने इस वीडियो के साथ शाहरुख खान की विश्व कप ट्रॉफी के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है। इस वीडियो को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भी रिट्वीट किया है।

भारत करेगा विश्व कप की मेजबानी

इस साल भारत वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी करेगा। इस बार विश्व कप में दस टीम हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट (Tournament) 5 अक्टूबर से शुरू होगा और 19 नवंबर को समाप्त होगा। भारत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा, जबकि 15 अक्टूबर को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Indian Cricket Team) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मैच खेलने उतरेगी।

ALSO READ: राहुल द्रविड़ ने पाक से मुकाबले के लिए टीम इंडिया को दिया गुरु मंत्र

विश्व कप के अहम मुकाबले

वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत पिछले वनडे विश्व कप संस्करण के विजेता इंग्लैंड (Defending Champion England) और उपविजेता न्यूजीलैंड (Runner-up New Zealand) के बीच मैच से होगी। इसके बाद भारतीय टीम (India) 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से और 15 अक्टूबर को पाकिस्तान से मैच खेलेगी। 20 अक्टूबर को पाकिस्तान बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलेगा। वहीं, 21 अक्टूबर को मुंबई (Mumbai) में इंग्लैंड का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से होगा। 22 अक्टूबर को धर्मशाला में भारतीय टीम न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ मैच में उतरेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया 4 नवंबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उतरेगी।

Tags

Next Story