Odisha Train Accident: मृतकों के बच्चाें की मदद करेंगे सहवाग, बोले- इतना तो कर ही सकता हूं

Odisha Train Accident: मृतकों के बच्चाें की मदद करेंगे सहवाग, बोले- इतना तो कर ही सकता हूं
X
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए भयानक ट्रेन हादसे में अब तक 275 लोगों के मौत हो चुकी है। इस हादसे में कई बच्चों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया है। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इन बच्चों की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया है।

Odisha Train Accident: ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) में हुए ट्रेन एक्सीडेंट (Train Accident) में अब तक 275 लोगों के मौत हो चुकी है, जबकि एक हजार से अधिक लोग घायल हैं। पीड़ित परिजनों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने जो कदम उठाया है, उसे जानकर आप भी उनकी सराहना किए बिना नहीं रह पाएंगे। दरअसल, सहवाग ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि बालासोर ट्रेन हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की शिक्षा का इंतजाम अपने बोर्डिंग स्कूल सहवाग इंटरनेशनल स्कूल (Sehwag International School) में करेंगे।

सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में होगी बच्चों की पढ़ाई

वीरेंद्र सहवाग ने हादसे के बाद ट्वीट किया, 'यह तस्वीर हमें लंबे समय तक परेशान करेगी। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना पीड़ितों के साथ हैं। मैं इतना तो कर ही सकता हूं कि इस दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी ऊठाऊं। मैं उन बच्चों को सहवाग इंटरनेशनल स्कूल की बोर्डिंग सुविधा में मुफ्त शिक्षा दूंगा, जिनके माता-पिता हादसे में जान गंवा चुके हैं।

20 साल में देश का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा

शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर के पास तीन ट्रेनों में टक्कर हुई थी। बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस पटरी से उतरी हुई कोरोमंडल एक्सप्रेस से जाकर भिड़ गई। कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे वहां खड़ी मालगाड़ी से भी टकरा गए थे। इस हादसे को पिछले 20 सालों में अब तक का सबसे भयानक ट्रेन हादसा बताया जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि इस हादसे की सीबीआई जांच कराई जाएगी ताकि इस हादसे से जुड़े तमाम पहलु सामने आ सकें।

Tags

Next Story