Omicron से Team India रहेगी सुरक्षित, South Africa सरकार ने दी सुरक्षा की गारंटी!

खेल। कोरोना के नए वेरिएंट Omicron के पूरी दुनिया में तेजी से पैर पसारने के बाद से हर कोई इससे डरा हुआ है। साउथ अफ्रीका के इस वेरिएंट ने हर किसी को मुश्किल में डाल रखा है। इसके बाद से कई देशों ने अपनी विदेशी उड़ानों पर रोक लगा दी है। इसी कड़ी में अगले महीने भारतीय टीम को भी साउथ अफ्रीका (South Africa) का दौरा करना है। भारतीय टीम के इस दौरे पर भी Omicron का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, साउथ अफ्रीकी सरकार (South Africa Government) ने भारतीय टीम की सुरक्षा की गारंटी ली है।
साउथ अफ्रीका सरकार ने ली गारंटी
दरअसल साउथ अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पूर्ण बायो-बबल तैयार किया जाएगा। साथ ही मंत्रालय ने ये भी कहा है कि कोरोना का नया वेरिएंट मिलने के बावजूद इंडिया ए की टीम का दौरा प्रभावित नहीं हुआ इसके लिए हम भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तारीफ करते हैं।
बता दें कि मंगलवार से ब्लोमफोंटेन में भारत की ए टीम को साउथ अफ्रीका की ए टीम के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलना है। वहीं कोरोना के नए वेरिएंट मिलने के बाद भी बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका में सीरीज जारी रखने का फैसला किया है। इसके साथ ही अगले महीने 17 दिसंबर से भारत की सीनियर टीम को तीन टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी20 मुकाबले खेलने हैं।
वहीं 9 दिसंबर को भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंचेगी लेकिन देश में कोरोना का नया वेरिएंट मिलने के बाद दौरे को लेकर अभी कुछ परेशानियां हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय संबंध और सहयोग विभाग (डर्को) ने कहा है कि भारतीय टीम के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए मेजबान देश जरुरी एहतियात कदम उठाएगा। इसके साथ ही दोनों टीमों के लिए बायो-बबल का माहौल तैयार किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS