On this day 2017: Rohit Sharma ने 4 साल पहले रचा था इतिहास, आज भी कायम है ये रिकॉर्ड

On this day 2017: Rohit Sharma ने 4 साल पहले रचा था इतिहास, आज भी कायम है ये रिकॉर्ड
X
रोहित ने आज से चार साल पहले टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाया था। 22 दिसंबर 2017 में उन्होंने ये उपलब्धि अपने नाम की। उस दौरान इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ ये मुकाबला खेला गया जिसमें उन्होंने 35 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की।

खेल। हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं उन्होंने अपने बल्ले से सीमित ओवर्स के फॉर्मेट में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। जो आज भी कायम है। इसके साथ ही वनडे में रोहित तीन बार दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं, साथ ही टी20 इंटरनेशल में भी उन्होंने दुनिया का सबसे तेज शतक लगाया ।

रोहित ने आज से चार साल पहले टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाया था। 22 दिसंबर 2017 में उन्होंने ये उपलब्धि अपने नाम की। उस दौरान इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ ये मुकाबला खेला गया जिसमें उन्होंने 35 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की।

टी20 में तीन खिलाड़ियों के नाम ये रिकॉर्ड

इसके साथ ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर के नाम सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। मिलर ने 35 गेंदों में शतक बनाया था। वहीं मिलर के रिकॉर्ड के दो दिन बाद ही इतनी ही गेंदों पर रोहित ने भी ये कारनामा कर दिखाया। रोहित के रिकॉर्ड के दो साल बाद 30 अगस्त 2019 को चेक रिपब्लिक के खिलाड़ी सुदेश विक्रमसेकरा ने भी यही रिकॉर्ड बनाया था। ये तीनों ही बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं। ये रिकॉर्ड आज भी कायम है।

बता दें कि 2017 के दौरान श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा ने ही टीम की कमान संभाली थी। बतौर कप्तान रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। ये रिकॉर्ड आज भी कायम है।

Tags

Next Story