On This Day: वो दिन जब 'हिटमैन' ने वर्ल्ड कप में जड़े थे 5 शतक, सभी रिकॉर्ड तोड़ रच दिया इतिहास

On This Day: वो दिन जब हिटमैन ने वर्ल्ड कप में जड़े थे 5 शतक, सभी रिकॉर्ड तोड़ रच दिया इतिहास
X
On this day 2019 WC: वर्ल्ड क्रिकेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 6 जुलाई 2019 को वनडे वर्ल्ड कप (2019 world cup) में 5 शतक लगाकर इतिहास कायम किया था।

खेल। भारतीय टीम (Team India) के 'हिटमैन' (Hittman) कहे जाने वाली रोहित शर्मा (Rohit sharma) अपने शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह जब भी मैदान पर कदम रखते हैं तो एक नया रिकॉर्ड (Records) अपने नाम कर लेते हैं। वहीं आज ही के दिन दो साल पहले 2019 में वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में उन्होंने इतिहास रच दिया था। उस वक्त रोहित ने वर्ल्ड कप के एडिशन में पांच शतक जड़ दिए थे जिसके बाद वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए थे। साथ ही उनके नाम वनडे वर्ल्ड कप में अबतक 6 शतक दर्ज है जो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बराबर हैं। तेंदुलकर के भी वनडे विश्व कप में 6 शतक दर्ज हैं।


वहीं रोहित ने 2019 वर्ल्ड कप में 647 रन बनाए थे। वर्ल्ड कप के पहले मैच में 144 गेंदों पर नाबाद रहते हुए 122 रन ठोके, दूसरे मैच में 70 गेंदों पर 57, तीसरे मैच में 130 गेंदों पर 140, चौथे मैच के दौरान 10 गेंदों पर सिर्फ एक रन, पांचवें मैच में 18, छठे मैच में 109 गेंदों पर 102, सातवें मैच में 104 और आठवें मैच में 94 गेंदों पर 103 रनों पारियां खेली। जिस कारण दुनिया में वह वनडे विश्व कप के किसी एक एडिशन में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं।


इस कारनामे के बाद रोहित ने श्रीलंका के कुमार संगकारा (4 शतक) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। और सचिन तेंदुलकर (6 शतक) के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। वहीं तेंदुलकर ने 4 वर्ल्ड कप में ये कारनामा किया था जबकि रोहित ने महज 2 वर्ल्डकप में ही इसे अंजाम दिया था।


गौरतलब है कि भारतीय टीम ने 2019 के वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था जिस कारण वह सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब हुई थी। लेकिन न्यूजीलैंड टीम ने भारतीय टीम को 18 रनों से मात देकर वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया था। ये विश्व कप विराट कोहली की कप्तानी में खेला गया था। उससे पहले 2017 में आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान को हरा कर भारतीय टीम विजेता बनी थी।

Tags

Next Story