On this Day: महज 16 साल की उम्र में 'क्रिकेट के भगवान' ने पाक के खिलाफ Test Cricket में किया था डेब्यू

On this Day: महज 16 साल की उम्र में क्रिकेट के भगवान ने पाक के खिलाफ Test Cricket में किया था डेब्यू
X
क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 15 नवंबर 1989 यानी आज के दिन ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।

खेल। क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 15 नवंबर 1989 यानी आज के दिन ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। ये डेब्यू उन्होंने महज 16 साल की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ किया था।

उसी पल को याद करते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने आज क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की 2 तस्वीर साझा की हैं। जिनमें पहली तस्वीर में जब उन्होंने 15 नवंबर, 1989 को कराची में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। दूसरी तस्वीर तबकी है जब सचिन तेंदुलकर ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच के ठीक 24 साल बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी अंतिम पारी खेल रहे हैं।

ऐसा रहा सचिन तेंदुलकर का सफर


1. एक ही मैदान पर 5 विकेट लिए जाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है।

2. सचिन ने 2 बार 5 विकेट हॉल वनडे क्रिकेट में लिए है।

3. आज के समय में भी सचिन भारत की तरफ से विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज है।

4. 25 अप्रैल 1990 से लेकर 24 अप्रैल 1998 तक सचिन ने भारत के लिए लगातार 239 मैच (54 टेस्ट और 185 वनडे) बिना कोई मैच मिस किये हुए खेलें। आज के समय में भी इतने ज्यादा लगातार मैच खेलने का रिकार्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है।

5. वनडे क्रिकेट के विश्व कप में दो बार सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है।

6. सचिन तेंदुलकर ने वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा 62 'मैंन ऑफ़ द मैच' का रिकार्ड जीता है।

7. सचिन तेंदुलकर भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 12वें नम्बर पर है।

8. सचिन तेदुलकर पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज है जिसने सिंगापुर और मलेशिया के मैदानों पर शतक लगायें है।

9. सचिन तेंदुलकर पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर है जिन्होंने 4 दशक तक भारत के लिए क्रिकेट खेला है।

10. सचिन तेंदुलकर भारत के दूसरे और चौथे सर्वोच्च नागरिक हैं जिन्हें पद्म विभूषण और पद्म श्री से सम्मानित किया गया।

Tags

Next Story