144 साल पहले खेला गया था पहला टेस्ट मैच, कायम है आज भी ये रिकॉर्ड

144 साल पहले खेला गया था पहला टेस्ट मैच, कायम है आज भी ये रिकॉर्ड
X
आज से 144 साल पहले यानी 15 मार्च 1877 को दुनिया में टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) अस्तित्व में आया। इसी दिन से टेस्ट मैचों की शुरूआत हुई थी। वहीं पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच खेला गया था। जिसके रिकॉर्ड आज भी कायम हैं।

खेल। आज ही के दिन 144 साल पहले 15 मार्च 1877 को दुनिया में टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) अस्तित्व में आया। इसी दिन से टेस्ट मैचों की शुरूआत हुई थी। दुनिया का पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच खेला गया था। जिसके बाद इसी मैच को पहला आधिकारिक टेस्ट मैच (test match) का दर्जा प्राप्त है।

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न (MCG) में हुए इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम (England Team) का नेतृत्व जेम्स लिलीवाइट (James Lillywhite) ने किया था। तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia team) की कमान डेव ग्रेनरी (Dave Gregory) के हाथ में थी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस दौरान सलामी बल्लेबाज चार्ल्स बैनरमैन (Charles Bannerman) 165 रन की शानदार पारी खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।

दरअसल पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए बैनरमैन के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 से ज्यादा रन बनाने में नाकामयाब रहा। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 245 रन बनाए। तो इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम केवल 196 रन पर ही आउट हो गई। हालांकि, ओपनर हैरी जूप ने 63 रन, हैरी चार्लवुड ने 36 रन और एलन हिल ने 35 रन की पारी खेली।

वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की खराब शुरूआत रही। जिसके बाद पूरी टीम केवल 104 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गए। सिर्फ टॉम हैरोन ही 20 रन बना सके। दूसरी पारी में इंग्लैंड का 154 रनों का टारगेट मिला। लेकिन 154 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम टारगेट को हासिल नहीं कर पाई और केवल 108 रनों पर ही सिमट के रह गई। हालांकि, इस मैच की दिलचस्प बात ये थी कि इसमें कोई समय सीमा तय नहीं थी, बल्कि दोनों टीमों को दो-दो पारियां खेलनी थी। चाहे इसमें कितने दिन भी लगे। 15 मार्च से 19 मार्च तक ये टेस्ट मैच खेला गया। लेकिन शुरुआती तीन दिन के बाद चौथे दिन खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया। और अगले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 45 रन से यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच जीत लिया।

बता दें कि, पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश के जेम्स साउदरटन टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत करने वाले सबसे उम्र दराज खिलाड़ी रहे। उन्होंने 49 साल 119 दिन की उम्र में पहला टेस्ट मैच खेला था। जिसके बाद यह रिकॉर्ड आज भी कायम है। वहीं चार्ल्स बैनरमैन टेस्ट मैच की पहली गेंद खेलने वाले खिलाड़ी रहे और पहला टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी। बैनरमैन ने अपनी टीम के लिए मैच में 69.6 प्रतिशत रन बनाए जो अब भी एक रिकॉर्ड है।

Tags

Next Story