ODI World Cup 2023 की टिकटें अगस्त से मिलनी शुरू होंगी, पढ़िये कीमतें और बुकिंग के तरीके

ODI World Cup 2023 की टिकटें अगस्त से मिलनी शुरू होंगी, पढ़िये कीमतें और बुकिंग के तरीके
X
ODI World Cup 2023: भारत में होने वाले विश्व कप के लिए टिकटों की बिक्री अगले माह यानी अगस्त से शुरू हो सकती है। बीसीसीआई ने स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को टिकटों की कीमतों को लेकर भी पत्र लिखा है। पढ़िये रिपोर्ट...

ODI World Cup 2023: भारत (India) में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। पहला मैच पिछले वर्ल्ड कप की विजेता टीम इंग्लैंड (England) और उपविजेता टीम न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच होगा। ऐसे में इस मैच में बेहद ही रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी भारत देश के 10 शहरों में करेगा। जल्द ही, विश्व कप के लिए नया शेड्यूल (New Schedule) भी जारी किया जा सकता है। साथ ही, बीसीसीआई (BCCI) जल्द ही टिकटों की बिक्री भी शुरू कर सकता है।

अगस्त के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है बुकिंग

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने अपने सभी स्टेट बोर्ड एसोसिएशन (State Board Association) को अपने मैचों के लिए टिकटों की कीमतें तय करके 31 जुलाई तक भेजने को कहा है। इसके बाद उम्मीद है कि 10 अगस्त से टिकटों की बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो सकती है। बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कुछ देशों ने आईसीसी को शेड्यूल (Schedule) में बदलाव के लिए चिट्ठी लिखी है। ऐसे में अगले कुछ दिनों में नए शेड्यूल की भी घोषणा की जाएगी।

मैच और स्थान के हिसाब से तय होंगी टिकटों की कीमतें

संभावना है कि बीसीसीआई सभी राज्य संघों के साथ आने के बाद ही टिकटों की अंतिम कीमतें आईसीसी (International Cricket Council ) के साथ साझा करना चाहता है। वनडे विश्व कप 2023 में हर मैच के लिए टिकट की कीमतें मैच दर मैच और स्थान दर स्थान अलग-अलग होंगी। बीसीसीआई वनडे विश्व कप 2023 के किसी भी आयोजन स्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति नहीं चाहता है। ऐसे में प्रशंसकों के लिए टिकट ऑनलाइन टिकट बुकिंग के जरिये निर्बाध टिकट बुकिंग प्रक्रिया की सुविधा देना चाहता है।

ALSO READ: 15 अक्टूबर को नहीं, इस दिन खेला जाएगा India vs Pakistan मैच

बुकमायशो और पेटीएम पर होगी टिकटों की बुकिंग

एक अखबार ने बताया कि आईसीसी विश्व कप 2023 के मैच टिकट (Tickets) जल्द ही ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। प्रशंसक आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की आधिकारिक वेबसाइट से टिकटों की प्री-बुकिंग (Pre-booking) कर सकते हैं। आयोजन स्थलों पर अव्यवस्था से बचने के लिए टिकटों की ऑफलाइन बिक्री (Offline) बहुत सीमित होने की संभावना है। बुकमायशो (Bookmyshow), पेटीएम (Paytm) और पेटीएम इनसाइडर्स संभवतः विश्व कप 2023 के लिए मैच टिकट बेचेंगे। टिकटों की कीमत 500 रुपये से 10,000 रुपये प्रति टिकट के बीच होगी, जो मैच दर मैच और आयोजन स्थल के हिसाब से अलग-अलग होंगी।

Tags

Next Story