World Cup 2019: भारत-वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप मैच से पहले प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर

World Cup 2019 IND vs WI
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 34वां मैच गुरुवार को भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच मैनचेस्टर में खेला जाना है। छह मैचों के बाद तीन अंकों के साथ वेस्टइंडीज को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए शेष तीनों मैच जीतने की जरूरत है और इसके अलावे उन्हें कुछ अन्य परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। दूसरी ओर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे चार मैचों में से कम से कम एक मैच जीतने की जरूरत है।
भारत-वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप मैच से पहले प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर (IND vs WI Statistical Preview)
1. वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ अपने आखिरी 13 वनडे में से सिर्फ दो जीते हैं। भारतीय टीम ने पिछले 13 मैचों में से नौ में जीत हासिल की जबकि एक मैच टाई और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ है।
2. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप में अपने आखिरी तीन मैचों में से प्रत्येक में जीत हासिल की है। आखिरी बार कैरेबियाई टीम ने विश्व कप में भारत को 1992 में में हराया था।
3. विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। उन्हें मील के पत्थर के लिए 37 रनों की जरूरत है और विंडीज के खिलाफ वह अपनी 417वीं पारी में बल्लेबाजी करेंगे। मौजूदा रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के बीच 453 पारियों का है।
4. रोहित शर्मा का विंडीज के खिलाफ एकदिवसीय बल्लेबाजी औसत 64.15 है, जो इस प्रारूप में किसी भी टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ है। रोहित ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 25 वनडे पारियों में 1219 रन बनाए हैं जिसमें दो 150+ स्कोर और 10 अर्धशतक है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS