PAK vs AUS: पाकिस्तान में दिखा भारत का जलवा, जडेजा के अंदाज में इस गेंदबाज ने की बॉलिंग-Video

PAK vs AUS: पाकिस्तान में दिखा भारत का जलवा, जडेजा के अंदाज में इस गेंदबाज ने की बॉलिंग-Video
X
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला ड्रॉ रहा। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के एक गेंदबाज की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

खेल। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला ड्रॉ रहा। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के एक गेंदबाज की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, इस वीडियो में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के अंदाज में गेंदबाजी करते हुए देखा गया। वह बिलकुल उनके ही जैसे बॉलिंग एक्शन में नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो को क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया के जरिए काफी देख रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं। वहीं, अगर इस सीरीज की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 सालों के बाद पाकिस्तान के दौरा पर आई है। लेकिन इस दौरे की शुरुआत जिस अंदाज में हुई है उससे शयद फैंस को ज्यादा मजा नहीं आया होगा।

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला गया इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था जिसके बाद इस मुकाबले में इस्तेमाल की गई पिच को लेकर आलोचना भी की गई थी। अब तक यह दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। रावलपिंडी पिच को लेकर फैंस और पूर्व क्रिकेटर इसपर अपनी जमकर भड़ास भी निकाल रहे हैं।

Tags

Next Story