भारत से नफरत का पाकिस्तान ने भुगता खामियाजा, मुकाबलों का प्रसारण नहीं होने से बड़ा नुकसान, जानें पूरा मामला

खेल। भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK VS ENG) के बीच आगामी क्रिकेट श्रृंखला (Cricket series) के सीधे प्रसारण के लिए भारतीय कंपनी (Indian company) के साथ अनुबंध के प्रस्ताव को मंगलवार को ठुकरा दिया। सूचना मंत्री (Information minister) फवाद चौधरी (Fawad Chaudhary) ने कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को बताया कि पाकिस्तान टेलीविजन ने सरकार से मैचों के प्रासरण के लिए स्टार और सोनी से करार पर हस्ताक्षर का आग्रह किया था।
बता दें कि, फवाद ने कहा, 'कैबिनेट ने इंग्लैंड-पाकिस्तान क्रिकेट श्रृंखला के प्रसारण के लिए स्टार और सोनी से करार के पीटीवी के आग्रह को ठुकरा दिया है।' फवाद ने कहा कि इमरान खान सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि भरत के साथ रिश्ते पांच अगस्त 2019 की कार्यवाही को पलटने पर निर्भर करेंगे। वह जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाए जाने के संदर्भ में बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'जब तब उस कार्यवाही को वापस नहीं लिया जाता तब तक भारत के साथ हमारे रिश्ते सामान्य नहीं हो सकते।'
PCB को होगा बड़ा नुकसान
फवाद ने कहा कि स्टार और सोनी का दक्षिण एशिया की सभी क्रिकेट सामग्री पर एकाधिकार है और भारतीय कंपनी के साथ करार नहीं होने की स्थिति में पाकिस्तान में श्रृंखला का प्रसारण नहीं किया जाएगा। उन्होंने हालांकि कहा कि सरकार इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड और अन्य विदेशी कंपनियों से प्रसारण अधिकार हासिल करके बीच का रास्ता निकालने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट के फैसले से पीटीवी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच सीरीज
बता दें पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज 8 जुलाई से शुरू होगी। पहला वनडे कार्डिफ में 8 जुलाई को खेला जाएगा, दूसरा वनडे 10 जुलाई को लॉर्ड्स और तीसरा वनडे 13 जुलाई को बर्मिंघम में होगा। टी20 सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में 16 जुलाई को होगा। 18 जुलाई को दूसरा टी20 लीड्स और तीसरा टी20 मैनचेस्टर में 20 जुलाई को खेला जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS