PAK vs SA: रन आउट विवाद पर फखर जमां का बयान, कहा- नहीं है क्विंटन डिकॉक की गलती

PAK vs SA: रन आउट विवाद पर फखर जमां का बयान, कहा- नहीं है क्विंटन डिकॉक की गलती
X
फखर जमां ने अपने आउट होने की जिम्मेदारी किसी और पर नहीं खुद पर ली है। उन्होंने कहा कि, 'गलती मेरी थी, मैं ही दूसरे छोर पर हारिस राउफ (Haris Rauf) को देखने में ज्यादा व्यस्त था। मुझे नहीं लगता कि यह क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) की कोई गलती है।

खेल। रविवार को हुए पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) के दूसरे मैच में फखर जमां (Fakhar Zaman) का रन आउट (Run Out) होना लगातार सुर्खियों में है। दूसरे मैच के दौरान फखर जमां जिस तरीके से रन आउट हुए उसपर सवाल खड़े हो रहे हैं। निशाना साउथ अफ्रीका (South Africa) के विकेटकीपर (WicketKeeper) क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) पर साधा जा रहा है। हालांकि, फखर जमां ने अपने आउट होने की जिम्मेदारी किसी और पर नहीं खुद पर ली है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'गलती मेरी थी, मैं ही दूसरे छोर पर हारिस राउफ (Haris Rauf) को देखने में ज्यादा व्यस्त था। मुझे लगा था कि उन्होंने क्रीज से देरी से शुरुआत की थी। तो मुझे लगा कि शायद वह मुश्किल में हो सकते हैं। बाकी अब मैच रेफरी पर है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) की कोई गलती है।

बता दें कि, पाकिस्तान की पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर फखर जमां ने दो रन लेने का प्रयास किया। जिसके बाद लांग-ऑफ (Long Off) पर फील्डिंग कर रहे एडम मार्क्रम ने फुर्ती दिखाते हुए गेंद को स्ट्राइकर एंड की तरफ फेंका। जिसके बाद विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने ऐसे इशारा किया कि मानो जैसे मार्क्रम का थ्रो बॉलिंग एंड पर आ रहा हो। इसके बाद फखर पीछे देखने के लिए मुड़े और बॉल सीधे स्टंप्स पर आकर लग गई। वहीं फखर जमां के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने रिएक्ट करना शुरु कर दिया। कई लोगों ने तो इसे खेल भावना के खिलाफ बताया है।

वहीं इस मैच में फखर जमां ने 193 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि फखर की इस आतिशी पारी के बावजूद पाकिस्तान को 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा। जबकि, साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 341 रन बनाए थे।

क्या है ICC का नियम

दरअसल, आईसीसी (ICC) के नियम 41.5.1 के मुताबिक, ' स्ट्राइकर के गेंद खेलने के बाद अगर कोई फील्डर अपने एक्शन या शब्दों से बल्लेबाजों का ध्यान भटकाने की कोशिश करता है, तो यह अनुचित है। साथ ही नियम के मुताबिक मैदानी अंपायर फील्डिंग टीम पर 5 रनों का जुर्माना भी लगा सकते हैं।

Tags

Next Story