PAK Vs WI: बाबर आजम की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान की मैच में वापसी, मुश्किल में वेस्टइंडीज

PAK Vs WI: बाबर आजम की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान की मैच में वापसी, मुश्किल में वेस्टइंडीज
X
तीसरे दिन का मुकाबला खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने बेहतरीन पारी खेलते हुए नाबाद अर्धशतक बनाया।

खेल। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज और पाकिस्तान (WI Vs PAK) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं तीसरे दिन का मुकाबला खत्म होने तक पाकिस्तान (Pakistan) ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बेहतरीन पारी खेलते हुए नाबाद अर्धशतक बनाया।

दरअसल पहले पाकिस्तान टीम पहली पारी में 36 रनों से पीछे चल रही थी। लेकिन अब उसके पास 124 रनों की बढ़त है और साथ ही 5 विकेट भी बाकी हैं। इस मुकाबले में पाक कप्तान बाबर आजम ने अहम भूमिका निभाई है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बाबर 54 रन और फहीम अशरफ ने 12 रन बनाए जो अभी भी क्रीज पर बने हुए हैं।

वहीं बाबर आजम ने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। ये साझेदारी थोड़ी आगे जाती, लेकिन होल्डर ने रिजवान को पवेलियन भेज दिया। फिर भी कप्तान आजम ने फहीम के साथ संयम बनाते हुए अच्छी बल्लेबाजी की और स्टंप तक पांचवें विकेट के लिए 39 रन जोड़े।

मुश्किल में वेस्टइंडीज

बाबर आजम ने 117 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। वहीं उनका साथ दे रहे फहीम ने 79 गेंदों में महज 12 रन ही बनाए। इस दौरान वेस्टइंडीज ने फहीम का विकेट गंवाया। इसके साथ ही सबीना पार्क की पिच पर भी तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है। वहीं पहली पारी में वेस्टइंडीज ने केवल दो रन ही जोड़े, जबकि 8 विकेट के साथ 251 रन पर खेलना शुरु किया था। पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 253 रन ही बनाए।

Tags

Next Story