PAK vs WI: West Indies टीम में हुआ 'कोरोना विस्फोट', 3 खिलाड़ियों सहित 2 सदस्य Covid पॉजिटिव

PAK vs WI: West Indies टीम में हुआ कोरोना विस्फोट, 3 खिलाड़ियों सहित 2 सदस्य Covid पॉजिटिव
X
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज पर कोरोना का बड़ा खतरा मंडरा रहा है और इस अहम सीरीज को बीच में ही रद्द किया जा सकता है। पाकिस्तान दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिले हैं।

खेल। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (PAK vs WI) के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज (T20 Series) पर कोरोना का बड़ा खतरा मंडरा रहा है और इस अहम सीरीज को बीच में ही रद्द किया जा सकता है। पाकिस्तान (Pakistan) दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम (West Indies team) के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिले हैं। कोरोना के कहर के चलते यह सीरीज मुश्किल ही खेली जाएगी। इसी बीच पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का एक मुकाबला खेलना बाकी है और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज भी खेली जानी बाकी है।

5 सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिव

वेस्टइंडीज के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) जो मिले हैं उनमें टीम के दो सपोर्ट स्टाफ और टीम के 2 खिलाड़ी शामिल हैं। डॉक्टर अक्शाई मानसिंह, असिस्टेंट कोच रॉडी एस्टविक, शाई होप, अकील हुसैन समेत जस्टिन ग्रीव्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब इन के साथ वेस्टइंडीज टीम में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने प्रेस रिलीज कर दी इसकी जानकारी

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक प्रेस रिलीज (Press Release) के दौरान कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए जाने वाले सदस्यों की जानकारी सभी को दी। रिलीज में कहा, पाए गए टीम के 3 खिलाड़ी आगामी मुकाबलों का हिस्सा नहीं होंगे और सभी 5 कोरोना पॉजिटिव सदस्यों को टीम से अलग कर दिया जाएगा। ये सभी इस समय डॉक्टरों की निगरानी में हैं। इन सभी को 10 दिन या फिर रिपोर्ट के निगेटिव आने तक इन सभी को आइसोलेशन में रखा जाएगा।

अब कुल 6 खिलाड़ी हुए टीम में कोरोना पॉजिटिव

अगर वेस्टइंडीज टीम में कुल कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ियों की बात करें तो अब उनकी संख्या बढ़कर 6 हो गई है। कोरोना पॉजिटिव मिले सभी खिलाड़ीयों को इस सीरीज से बाहर किया जा चुके हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी इस बारे में मीटिंग करेंगे की एक बार फिर वेस्टइंडीज टीम के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट किया जाए और उसके बाद ही फैसला लिया जाए की दौरा रद्द होगा या नहीं।

Tags

Next Story