PAK vs WI: West Indies टीम को लगा तगड़ा झटका, ये 3 खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित

PAK vs WI: West Indies टीम को लगा तगड़ा झटका, ये 3 खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित
X
पाकिस्तान (Pakistan) दौरे पर गए वेस्टइंडीज (West Indies) टीम को टी-20 सीरीज (T20 Series) से पहले ही बड़ा झटका लग गया है। वेस्टइंडीज टीम के 3 खिलाड़ी समेत एक स्टाप मेंबर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिससे टीम में हड़कंप मच गया है।

खेल। पाकिस्तान (Pakistan) दौरे पर गए वेस्टइंडीज (West Indies) टीम को टी-20 सीरीज (T20 Series) से पहले ही बड़ा झटका लग गया है। टीम के 3 खिलाड़ी समेत एक स्टाप मेंबर कोरोना पॉजिटिव हो गए है। जिससे टीम में हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट पॉजिटीव आने के बाद इन सभी खिलाड़ियों को क्वारंटाइन (Quarantine) किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, इनमें वेस्टइंडीज टीम में तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल, ऑलराउंडर रोस्टन चेज समेत कायल मेयर्स शामिल है। इसके अलावा टीम का एक और सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इन सबकी पुष्टि कराची में कोरोना जांच के दौरान हुई।

ये खिलाड़ी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

वेस्टइंडीज क्रिकेट के सीईओ ने दी थी जानकारी

सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा कि ''पाक की ओर से खिलाड़ियों की कोविड-19 की जांच कराई। जिसमें टीम 4 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। टीम के बाकि सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। ऐसे में हम उम्मीद कर रहे है कि यह दौरा जारी रहे और सीरीज के सभी मुकाबले खेले जाएं। उन्होंने आगे कहा कि क्रिकेट दौरे से कोरोना संक्रमण के रिस्क को दूर करना बेहद ही भारी काम है, हमारे खिलाड़ी सीपीएल के दौरान बायो-बबल में रहे हैं, हमारी टीम के तीन खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद हमारी तैयारियों पर बहुत असर पड़ेगा, लेकिन हम पहले मुकाबला खेलने से पहले ही अपनी तैयारीयां शुरू करे देंगे।''

13 दिसंबर को खेला जाएगा मैच

बता दें कि वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच सोमवार यानी 13 दिसंबर को पाकिस्तान के कराची में खेला जाएगा।

Tags

Next Story