PCB: नहीं खत्म हो रहे पाक क्रिकेट के बुरे दिन, पीसीबी चेयरमैन के ट्वीट के बाद मचा बवाल

PCB: नहीं खत्म हो रहे पाक क्रिकेट के बुरे दिन, पीसीबी चेयरमैन के ट्वीट के बाद मचा बवाल
X
PCB News: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के चेयरमैन (Chairman) नजम सेठी (Nazam Sethi) के ट्वीट से पाक क्रिकेट फिर से भूचाल आ गया है। इसके पहले पीसीबी (PCB) चेयरमैन एशिया कप में हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) के लिए पूर्व पाक खिलाड़ियों और क्रिकेट फैंस की आलोचना का सामना कर रहे थे। आपको बता दें कि बतौर पीसीबी चेयरमैन सेठी का कार्यकाल 21 जून को खत्म हो रहा है। अब पाक में क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष पद लिए चुनाव होने हैं, जिसकी वजह फिर से पीसीबी में उठा-पटक का दौर जारी है।

PCB News: पाकिस्तान में एशिया कप 2023, वन डे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर विवाद थमा नहीं था कि इससे पहले की एक और बड़ा वाकया सामने आया है। आपको बता दें कि इस साल एशिया कप (Asia Cup) हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) में खेला जाएगा। हाइब्रिड मॉडल के लिए पाकिस्तान (Pakistan) में आलोचना झेल रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के चेयरमैन नजम सेठी (Nazam Sethi) ने इस साल पीसीबी चेयरमैन (Chairman) पद के लिए होने वाले चुनाव से हटने का फैसला किया है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा है कि वह विवाद की वजह नहीं बनना चाहते हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला...

पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज रमीज राजा (Ramiz Raja) के पद छोड़ने के बाद पिछले साल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अंतरिम अध्यक्ष (Presidet) के रूप में पदभार संभालने वाले नजम सेठी पीसीबी के अगले अध्यक्ष बनने की दौड़ से हट गए हैं। पत्रकार से क्रिकेट प्रशासक बने 75 वर्षीय सेठी ने सत्तारूढ़ गठबंधन के मुख्य दलों के बीच नियुक्ति पर राजनीतिक असहमति का हवाला देते हुए पीछे हट गए हैं। उन्होंने कहा कि वह आसिफ जरदारी और शहबाज शरीफ के बीच विवाद की जड़ नहीं बनना चाहते हैं। आगे उन्होंने बताया कि संघर्ष और अनिश्चितता पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए खराब है।

नजम सेठी ने ट्वीट कर कहा, "आसिफ जरदारी और शहबाज शरीफ के बीच विवाद की वजह नहीं बनना चाहता। इस तरह की अस्थिरता और अनिश्चितता पीसीबी के लिए अच्छी नहीं है। इन परिस्थितियों में मैं पीसीबी की अध्यक्षता के लिए उम्मीदवार के रूप में आगे नहीं आना चाहता हूं। मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सभी स्टेकहोल्डर्स को शुभकामनाएं देता हूं।"

आपको बता दें कि नजम सेठी का कार्यकाल आगामी 21 जून को समाप्त होने वाला है। हालांकि, नजम सेठी को ही पीसीबी अध्यक्ष के तौर पहली पसंद बताया जा रहा था। लेकिन जका अशरफ का नाम आने के बाद नजम सेठी ने पीछे हटने का फैसला किया। नजम सेठी और जका अशरफ के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नेतृत्व के लिए प्रतिस्पर्धा करने का इतिहास रहा है। 2013 और 2014 में नजम सेठी और जका अशरफ पीसीबी में पद को लेकर लंबी कानूनी लड़ाई में उलझे रहे। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष की नियुक्ति पर असहमत थे।

पाकिस्तान के संघीय मंत्री एहसान मजारी ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि जका अशरफ अगले पीसीबी अध्यक्ष होंगे। मजारी ने कहा कि पीसीबी अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए सेठी को चार महीने के लिए नियुक्त किया गया था।

Also Read: हार्दिक की शादी का वीडियो वायरल, लोगों ने कहा- अमीरी हो, तो ऐसी

Tags

Next Story