ODI World Cup: पीसीबी ने पाक सरकार को लिखा पत्र, भारत दौरे लिए मांगी मजूरी

ODI World Cup: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Prime Minister Shehbaz Sharif) को पत्र लिखकर अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के लिए भारत की यात्रा (India Tour) के लिए आधिकारिक मंजूरी (Official clearance) मांगी है। एक खेल वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, पत्र में पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) और विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) से पीसीबी (PCB) ने सलाह मांगी है कि क्या राष्ट्रीय टीम को भारत की यात्रा करने की अनुमति है। यदि अनुमति है, तो क्या विश्व कप में पाकिस्तान के मैचों के स्थान को लेकर कोई आपत्ति है।
PCB ने दी जानकारी
पीसीबी (PCB) ने एक खेल वेबसाइट को बताया, "पिछले मंगलवार को विश्व कप कार्यक्रम (World Cup Schedule) की घोषणा (Announced) के तुरंत बाद हमने अपने माननीय प्रधानमंत्री मोहम्मद शाहबाज शरीफ को पत्र लिखा और पत्र की कॉपी विदेश मंत्रालय को भेजकर भारत दौरे (India Tour) के लिए इजाजत मांगी कि क्या पाकिस्तान (Pakistan) विश्व कप में भाग ले सकता है। भारत का दौरा करने और पाक के मैचों के स्थानों (Venue) को मंजूरी देने का निर्णय पाकिस्तान सरकार का विशेषाधिकार है। हमें अपनी सरकार के फैसले पर पूरा भरोसा है और हमें जो भी सलाह दी जाएगी हम उसका पालन करेंगे।"
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने कहा, "यह पूरी तरह से पाकिस्तान सरकार पर निर्भर है कि वह हमें सलाह देने से पहले कौन सी प्रक्रिया अपनाएंगे। यदि पाक सरकार को आयोजन स्थलों का निरीक्षण करने और कार्यक्रम के आयोजकों (BCCI) के साथ बात करने के लिए एक टीम भेजने की आवश्यकता होती है, तो वह ऐसा करेगी। यह निर्णय पूरी तरह से सरकार का होगा।"
सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल भेजेगा पाक
रिपोर्ट के मुताबिक, यह पत्र 26 जून को लिखा गया था। पत्र में पीसीबी ने विश्व कप में पाकिस्तान के खेल का कार्यक्रम सरकार के साथ साझा किया है। पाकिस्तान विश्व कप के लिए भारत में अपनी टीम भेजने से पहले आयोजन स्थलों का निरीक्षण करने के लिए एक सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल भेज सकता है। आधिकारिक सूत्र ने कहा कि ईद की छुट्टियों के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष के चुने जाने के बाद विदेश और आंतरिक मंत्रालय सहित यह सरकार तय करेगी कि सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल को भारत कब भेजा जाए। सूत्र ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच के आयोजन स्थल के साथ अहमदाबाद (Ahmedabad) के साथ पाक के अन्य मैचों के स्थान चेन्नई (Chennai), बेंगलुरु (Bengaluru), हैदराबाद (Hyderabad) और कोलकाता (Kolkata) का दौरा करने की संभावना है।
Also read: Asian Games 2023: शिव थापा, लवलीना बोरगोहेन और निखत जरीन करेंगे भारतीय दल का नेतृत्व
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS