मिस्बाह उल हक ने कहा विराट कोहली की तरह नहीं बने हैं बाबर आजम, लेकिन उनके पास..

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team Coach) के कोच और पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq) ने बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर कहा कि वो विराट कोहली (Virat Kohli) अभी नहीं बने हैं, लेकिन उनके जैसा बनने के बहुत नजदीक हैं। मिस्बाह ने एक इंटरव्यू के दौरान इन बातों को बताते हुए कहा कि मेरी नजर में किसी की भी तुलना करना सही नहीं है, लेकिन बाबर आजम की बल्लेबाजी (Babar Azam Batting) को देखकर मै कह सकता हूं कि वो भारतीय कप्तान विराट कोहली (Indian Captain Virat Kohli) और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith Cricketer) जैसा बनने के बेहद नजदीक है।
बाबर आजम ने खुद को किया साबित- मिस्बाह उल हक
कोच मिस्बाह उलहक ने कहा कि पाकिस्तान टीम में उनको पहले टी20 (Pakistan T20 Captain) की कमान सौंपी गई, जिसका उदेश्य आजम के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (Babar Azam International Career) में नेतृत्व को देखना था। मिस्बाह उलहक ने बताया कि पाकिस्तान टीम के सभी लोग उनकी कप्तानी से बेहद प्रभावित हुए, और इसी वजह से उनको अब एकदिवसीय क्रिकेट की भी कमान सौंपी गई है।
Also Read- Video : लॉकडाउन में Virender Sehwag का हुआ ये हाल, करने लगे कोयल और डॉगी से बात !
बाबर आजम क्रिकेट रिकॉर्ड
बाबर आजम की बल्लेबाजी का स्टाइल बहुत ही शानदार है, और उनकी तुलना अकसर भारतीय कप्तान विराट कोहली से की जाती है। बाबर आजम ने अभी तक 74 एकदिवसीय मैचों में 87.09 की स्ट्राइक रेट से 3359 रन बनाए हैं। वनडे में बाबर आजम के नाम 11 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा बाबर आजम ने 38 टी20 मुकाबलों में 1471 और 26 टेस्ट मैचों में 1850 रन बनाए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS