इंग्लैंड के लिए रवाना पाकिस्तान टीम, नेगेटिव आए 6 क्रिकेटर अभी नहीं जा पाएंगे इंग्लैंड

इंग्लैंड के लिए रवाना पाकिस्तान टीम, नेगेटिव आए 6 क्रिकेटर अभी नहीं जा पाएंगे इंग्लैंड
X
Pakistan Vs England Test Series 2020 : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा किए गए कोरोना टेस्ट में 10 क्रिकेटर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, वहीं दूसरी कोरोना रिपोर्ट में उन 10 क्रिकेटर्स में 6 क्रिकेटर कोरोना नेगेटिव आए थे। हालांकि अभी वो नेगेटिव क्रिकेटर्स भी इंग्लैंड नहीं जाएंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के 20 क्रिकेटर और सपोर्ट स्टाफ के मेंबर इंग्लैंड के लिए आज रवाना हो गए हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर चार्टेड प्लेन से इंग्लैंड के लिए रवाना हुए हैं, इससे पहले इन सभी क्रिकेटर्स की दो बार कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। बाबर आजम (Babar Azam Cricketer) ने प्लेन में बैठे अपने साथी क्रिकेटर्स के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर की। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड में 14 दिनों तक क्वारंटीन रहेंगे, इसके बाद क्रिकेटर्स अभ्यास कर सकेंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा किए गए कोरोना टेस्ट में 10 क्रिकेटर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, वहीं दूसरी कोरोना रिपोर्ट में उन 10 क्रिकेटर्स में 6 क्रिकेटर कोरोना नेगेटिव आए थे। हालांकि अभी वो नेगेटिव क्रिकेटर्स भी इंग्लैंड नहीं जाएंगे।

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड 2020

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वो सदस्य जिनकी दूसरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, वह फिलहाल इंग्लैंड नहीं जा रहे हैं। आपको बता दें कि इंग्लैंड जाने के लिए उन 6 पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आनी चाहिए, तब वह क्रिकेटर्स इंग्लैंड जाने के लिए योग्य हो सकेंगे।

Also Read - वेस्टइंडीज के हेड कोच सीमंस हुए सेल्फ आइसोलेट, कोरोना नेगेटिव आने तक रहेंगे टीम से दूर

इंग्लैंड में कोरोना के बाद पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाना है, लेकिन वह दौरा पाकिस्तान के साथ नहीं बल्कि इससे पहले इंग्लैंड वेस्ट इंडीज की मेजबानी करेगा। वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम इंग्लैंड 8 जुलाई से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

Tags

Next Story