T20 क्रिकेट में पाक खिलाड़ी रिजवान ने रचा इतिहास, एक साल में 2000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

खेल। पाकिस्तान (Pakistan) के ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने इतिहास रच दिया है। दरअसल वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान उन्होंने 87 रनों की पारी खेलते हुए अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। इस रिकॉर्ड के अंतर्गत वह टी20 में एक साल में 2000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
Another milestone for Mohammad Rizwan! 👏👏#PAKvWI #HumTouKhelainGey pic.twitter.com/OxYLHkQ4AJ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 16, 2021
वहीं इससे पहले रिजवान टी20 इंटरनेशनल में भी ईयर एंडर में 1000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। बता दें कि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 87 रनों की पारी में 45 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्के भी ठोके। इस साल टी20 में उनके 2036 रन पूरे हो चुके हैं जिसमें 18 अर्धशतक जबकि एक शतक शामिल है।
2021 की बात करें तो इस पाकिस्तान खिलाड़ी ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय 29 मैचों में 73.66 की औसत से 1326 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं। साथ ही उनके नाम इस साल 119 चौके और 42 छक्के भी दर्ज हैं।
तीसरे टी20 में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 से कब्जा जमा लिया है। कराची में खेले गए इस आखिरी टी20 मुकाबलें में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से मातदेकर खिताब अपने नाम कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS